चंडीगढ़ । हरियाणा शिक्षा विभाग तीसरी से आठवीं तक की ऑफलाइन परीक्षाएं करवाने की तैयारी कर रहा है. हालांकि ऑनलाइन ऑप्शन रखने के भी विकल्प की बात कही गई है. इसको लेकर रणनीति तैयार की जा रही है. वही हरियाणा बोर्ड द्वारा 9वीं और 11वीं की परीक्षाओ को लेकर बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है.
26 अप्रैल से शुरू होंगी 9वीं व 11वीं की परीक्षाएं
बाद में इस रणनीति पर विभाग से मंजूरी ली जाएगी. निर्णय होने के बाद एग्जाम का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. बता दे कि कोरोना की वजह से सिलेबस को पहले ही कम कर दिया गया. इसके साथ ही एग्जाम का टाइम भी 3 घंटे के स्थान पर ढाई घंटे ही रखा गया है.
विभाग द्वारा योजना बनाई गई है कि 9वीं व 11वीं कक्षा की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू करवाई जा सकती है. 15 मई तक प्रदेश के करीब 8.18 लाख विद्यार्थियों को सरकार की ओर से टेबलेट दिए जाने हैं, लेकिन अभी इसके टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है.
नए सत्र की शुरुआत में विद्यार्थियों को बांटे जाएंगे टेबलेट
बता दे कि सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा पहले ही इस को मंजूरी दी जा चुकी है. विभाग की प्रक्रिया में समय लग रहा है. ऐसे में यही संभावना है कि नए सत्र के स्टार्टिंग में ही विद्यार्थियों को टेबलेट दिए जाएंगे. इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए 10वीं व 12वीं की डेट शीट भी जारी की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!