चंडीगढ़ | कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और लोगों को जागरूक करने के लिए, बेटियां बेटों से कम नहीं हैं, बेटियों को बचाओ, बेटियों को शिक्षित करो. अगर बेटियां नहीं बचीं तो ‘बहू कहां से लाओगे’ जैसे नारों को सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है. वहीं, बेटियों के प्रति लोगों की सोच को काफी हद तक बदला और उन्हें जागरूक किया.
अगर जींद की बात करें तो खापलैंड की बदलती सोच और स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता का ही नतीजा है कि अब जिला लिंगानुपात के मामले में प्रदेश में पहले नंबर पर आ गया है. जिससे स्वास्थ्य विभाग ही नहीं बल्कि खाप चौधरी भी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं.
जींद प्रथम रहा
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनवरी माह में जारी आंकड़ों के अनुसार, जींद में एक हजार लड़कों पर 986 लड़कियों का जन्म हुआ है जो प्रदेश में पहले स्थान पर है जबकि पानीपत 959 लड़कियों के साथ दूसरे स्थान पर है. लिंगानुपात के मामले में 799 लड़कियों के साथ चरखी दादरी सबसे आखिरी पायदान पर है.
2022 में लिंगानुपात
बता दें कि साल 2022 में लिंगानुपात के मामले में जनवरी से अप्रैल तक जींद पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर रहा था. यह मई से अक्टूबर तक लगातार दूसरे स्थान पर रहा और जींद नवंबर में भी अपना दूसरा स्थान बनाए रखने में सफल रहा है. वहीं, दिसंबर 2022 में जींद जिला दूसरे स्थान पर रहा. अब वर्ष 2023 के जनवरी माह में जींद जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है. पूरे राज्य का औसत लिंगानुपात 913 है.
जिले के सभी निवासियों और खासकर स्वास्थ्य विभाग के लिए यह खुशी की बात है कि लिंगानुपात के मामले में जींद जिला प्रदेश में पहले नंबर पर आ गया है. इसमें जिला प्रशासन, खाप पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं सहित कई प्रबुद्धजनों का भरपूर सहयोग रहा है. लोगों की सोच में पहले की तुलना में काफी सकारात्मक बदलाव आया है.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हरियाणा में लिंगानुपात के आंकड़े, जींद टॉप पर तो चरखी दादरी फिसड्डी 😞 pic.twitter.com/JRjDn7tW1N
— khabar khakhata (@khabarkhakhata) February 10, 2023
पीएनडीटी एक्ट के तहत समय-समय पर प्रभावी कदम उठाए जाते हैं जिन गांवों में लिंगानुपात कम है, वहां तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को शोक सूचना भी दी जाती है. भ्रूण हत्या न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है यही वजह है कि आज जींद जिला लिंगानुपात के मामले में अव्वल स्थान पर है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!