हरियाणा सरकार के इस फैसले से टूटा गतिरोध, 66 दिन बाद स्वास्थ्य विभाग संभालेंगे अनिल विज

चंडीगढ़ | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी सरकार के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. पिछले 2 महीने से भी ज्यादा समय से स्वास्थ्य विभाग को लेकर चल रहे अनिल विज (Anil Vij) की नाराज़गी आखिरकार खत्म हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से हाल ही में मुलाकात के बाद सीएम मनोहर लाल ने स्वास्थ्य महानिदेशक डा. सोनिया त्रिखा खुल्लर को कहीं और एडजस्ट करने की तैयारी कर ली है. उनकी जगह महानिदेशक (द्वितीय) डाॅ. आरएस पूनिया को पूरी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. शुरुआत में डा. खुल्लर को छुट्टी पर भी भेजा जा सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

anil vij

बता दें कि गत 7 दिसंबर को अनिल विज से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग महानिदेशक को विभाग से अलग कर दिया जाएगा. ऐसे में प्रदेश सरकार के इस फैसले से अब अनिल विज संतुष्ट हैं और संभवतः सोमवार से वह स्वास्थ्य विभाग का कामकाज भी संभालेंगे.

विपक्षी दलों का बना हुआ था दबाव

बता दें कि मंत्री अनिल विज की नाराज़गी इस कदर बढ़ चुकी थी कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग छोड़ने की चेतावनी तक दे डाली थी और साथ ही 15 दिसंबर से शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र से भी किनारा करने का मन बना लिया था. ऐसे में सरकार पर दबाव बना हुआ था कि विपक्षी दल इसे मुद्दा बनाकर विधानसभा में हावी होने की कोशिश करेंगे लेकिन मुख्यमंत्री ने समझदारी भरा फैसला लेते हुए पहले ही इस गतिरोध को समाप्त कर दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

5 अक्टूबर से जारी था विवाद

डॉ सोनिया त्रिखा खुल्लर के पति राजेश खुल्लर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव हैं. उन्होंने 5 अक्तूबर को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक की थी. इसमें निदेशक, महानिदेशक से लेकर एसीएस तक अधिकारी मौजूद थे. विज को यही बात नागवार गुजरी. उन्होंने मामले की शिकायत सीएम और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से कर विभाग से किनारा कर लिया था. वह स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी कोई भी फाइल नहीं देख रहे थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit