हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, जल्द ही 22 जिलों को मिलेगा “मिनी ऑन व्हील अस्पताल”

चंडीगढ़ | हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि प्रदेश के सभी 22 जिलों को राष्ट्रीय मोबाइल मेडिकल यूनिट जल्द मिलने वाली है. अनिल विज ने बताया कि इस यूनिट के लाभ स्वरूप मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा, टेस्टिंग की सुविधा, मरीज दाखिल करने समेत कई अन्य सुविधाएं भी मिलेगी. इस मोबाइल यूनिट को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी गांव शहर और मोहल्लों तक स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध कराना है.

anil vij

मोबाइल मेडिकल यूनिट से ये सुविधा होगी प्राप्त

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मोबाइल यूनिट की तमाम सुविधाओं के बारे में बताते हुए कहा कि मोबाइल यूनिट में कंटेनर जांच स्थान, टीकाकरण स्थान, फार्मास्टिक्स स्थान और प्रयोगशाला का स्थान भी है. इसके साथ ही इस यूनिट में चालक और अन्य कर्मियों के बीच बातचीत हेतु इंटरकॉम की सुविधा भी दी गई है. इस मोबाइल मेडिकल यूनिट को हम एक प्रकार से “मिनी ऑन व्हील अस्पताल” भी कह सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

इस मोबाइल यूनिट में कुछ चीजों को फोल्डेबल के रूप में रखा गया है जिसके फलस्वरूप आवश्यकता पड़ने पर इनका उपयोग किया जा सके. इस मोबाइल मेडिकल यूनिट में जनरेटर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथ ही जरूरी में आपातकालीन किट सहित नेबुलाइजर, स्ट्रेचर समेत कई प्रमुख सुविधाएं भी दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि राज्य में कुल 47 मोबाइल यूनिट काम करेगी जिसके कारण प्रत्येक जिले में दो-दो मोबाइल यूनिट होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में एयरपोर्ट जिनोम सीक्वेंसिंग मशीन स्थापित करने हेतु निर्देश दे दिए हैं. ताकि कोरोना के संक्रमण की जिनोम जांच की जा सके. विज ने जानकारी दी कि इस मशीन को पंचकूला में स्थापित किया जाएगा. जिसके तहत उत्तर हरियाणा के जिलों को यहां से कवर किया जा सकेगा. बता दें कि रोहतक में जीनोम सीक्वेंसिंग जांचने के लिए 140 मामलों को रोहतक भेजा गया था. जिसमें से 6 ओमिक्रोन के मामलों की पुष्टि हुई है. जबकि बाकी मामलें अन्य वैरिएंट के हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit