चंडीगढ़ । चंडीगढ़ ने ऑर्गन डोनेशन में एक नया कीर्तिमान साबित किया है. बता दें कि पहली बार ब्रेन डेड पेशेंट के दिल को पीजीआई चंडीगढ़ से करीब 2500 किलोमीटर की दूरी तय कर चेन्नई ट्रांसप्लांटेशन के लिए भेजा गया. डोनेटेड हार्ट को महज 22 मिनट में ग्रीन कोरिडोर बनाकर पीजीआई से मोहाली स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट भेजा गया जिसके बाद चेन्नई में सफल हार्ट ट्रांसप्लांटेशन किया गया.
ब्रेन डेड व्यक्ति ने 6 लोगों को दी नई जिंदगी
शुक्रवार दोपहर 3:25 पर शेड्यूल विस्तारा एयरलाइंस फ्लाइट से इसे चेन्नई भेजा गया. 8:30 पर चेन्नई पहुंचने के बाद एमजीएम हेल्थ केयर हॉस्पिटल चेन्नई में इस दिल को लेकर 52 वर्षीय व्यक्ति में ट्रांसप्लांट किया गया. बता दें कि 4 दिसंबर को दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में 45 वर्षीय हिमाचल प्रदेश के व्यक्ति के सर में गंभीर चोट लगी थी . युवक को गंभीर अवस्था में पीजीआई दाखिल कराया गया था. इस व्यक्ति को पीजीआई ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया. पीजीआई की टीम ने ट्रांसप्लांटेशन संबंधित सभी प्रोटोकॉल को पूरा किया. काउंसलिंग के बाद ब्रेन डेड व्यक्ति के परिवार ने साहसिक फैसला लेते हुए अंगदान के लिए सहमति दी. पीजीआई चंडीगढ़ में किसी प्राप्तकर्ता का मिलान नहीं हुआ, तो चेन्नई के एमजीएम हेल्थ केयर हॉस्पिटल में मैचिंग रिसिपिनिट मिला. इसके अलावा लिवर और किडनी को पीजीआई में ही बीमारी से अंग खराब हो चुके मरीजों में प्रत्यारोपित किया गया.
वही कॉर्निया से दो ब्लाइंड पेशेंट को रोशनी दी गई. इसी तरह ब्रेनडेड व्यक्ति ने 6 लोगों को नई जिंदगी दी. डायरेक्टर पीजीआई प्रो. सुरजीत सिंह ने अंगदान करने वाले परिवार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ट्रांसप्लांटेशन में समय का अहम रोल होता है. 2500 किलोमीटर की दूरी पर तुरंत मैचिंग के बाद हार्ट को सीमित समय में ट्रांसपोर्ट कर भेजने का कार्य काफी सराहनीय है. दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए वह दोबारा डोनर फैमिली के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. ऐसा करने से सीधे तौर पर 6 लोगों को जिंदगी मिली है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!