चंडीगढ़ | हरियाणा में एक बार फिर से मानसून एक्टिव मोड में नजर आ रहा है. 18 और 19 जुलाई को इसका असर देखने को मिलेगा. आज प्रदेश के उत्तरी इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है. अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, वहीं यमुनानगर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान बताया गया है. इससे तापमान में कमी दर्ज़ होगी. बता दें कि बुधवार को सूबे के 15 जिलों में बारिश देखी गई. उसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज हुई.
मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के अनुसार कुरुक्षेत्र, अंबाला और कैथल में बारिश की संभावना बनी हुई है. हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में दो दिन तक मानसूनी गतिविधियां एक्टिव रहेंगी. उसके बाद तापमान मौसम सामान्य हो जाएगा. बारिश के बाद निकलने वाली धूप से लोगों को उमस का सामना करना पड़ सकता है.
अबकी बार हुई कम बारिश
सामान्यतः 1 जून से 17 जुलाई तक प्रदेश में 133.2 एमएम बारिश दर्ज होनी चाहिए थी. लेकिन यहां सामान्य से 36% कम बारिश दर्ज़ हुई. इस अवधि के दौरान यहां 84.8 एमएम बारिश रिकार्ड की गई. बता दें कि 28 जून से मानसून की एंट्री के बाद से प्रदेश के दक्षिणी जिलों में अच्छी- खासी बारिश हुई, वहीं बाकी जिलों में सामान्य या सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!