हरियाणा के इन 7 जिलों में बनाए जाएंगे हेलीपेड, दुष्यंत चौटाला ने युवाओं के प्रशिक्षण की भी की समीक्षा

चंडीगढ़ | हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पहले चरण में राज्य के सात और जिलों में हेलीपैड बनाए जाएंगे ताकि आपात स्थिति में इन हेलीपैड का इस्तेमाल किया जा सके. उन्होंने हेलीपैड की सुरक्षा की व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए हैं. डिप्टी सीएम ने विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की.

helicopter 1

राज्य के हर जिले में हेलीपैड बनाए जाएं: दुष्यंत

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि राज्य के लगभग हर जिले में हेलीपैड बनाए जाएं ताकि आपात स्थिति और अन्य जरूरतों के हिसाब से हेलीकाप्टर की लैंडिंग की जा सके. हिसार, अंबाला, सिरसा, करनाल, भिवानी, नारनौल, पंचकूला जिले के पिंजौर, जींद, झज्जर, कैथल, सोनीपत, यमुनानगर सहित राज्य में बाकी जिलों के बीच की दूरी को ध्यान में रखते हुए कई जगहों पर पहले ही हवाई पट्टी बनाई जा चुकी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

उपमुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र और रोहतक जिलों में चिन्हित स्थानों पर हेलीपैड बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को रात में हेलीपैड पर उतरने के लिए रोशनी आदि की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए हेलीपैड के स्थान के आसपास वायरलेस रेडियो संचार सेट, फायर ब्रिगेड सहित अन्य आवश्यकताओं की व्यवस्था करने को कहा.

युवाओं के प्रशिक्षण की भी समीक्षा की

दुष्यंत चौटाला ने हिसार में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हैंगर निर्माण, भिवानी व नारनौल में चल रहे उड़न संस्थानों में युवाओं के प्रशिक्षण की भी समीक्षा की. इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन अंकुर गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य आनंद मोहन शरण, प्रबंध निदेशक हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड मोहम्मद शाइन, सचिव वित्त वजीर सिंह गोयत, महानिदेशक उद्योग एवं वाणिज्य शेखर विद्यार्थी, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी कमलेश भादू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit