चंडीगढ़ | उत्तराखंड राज्य में पिछले 3 दिनों से बारिश ने कोहराम मचा रखा है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश, भूस्खलन और बादल फटने से तबाही का मंजर चारों तरफ बना हुआ है. इस मुश्किल की घड़ी में पहाड़ी राज्य उत्तराखंड पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी आर्थिक और राहत सामग्री की मदद करने का ऐलान किया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उत्तराखंड राज्य की इस मुश्किल की घड़ी में मदद करते हुए उत्तराखंड राहत कोष में 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. साथ ही हरियाणा से आज एक राहत टीम टेंट, कपड़े, खाद्य सामग्री और आवश्यक दवाएं लेकर उत्तराखंड के लिए रवाना होगी.
सीएम खट्टर ने ट्वीट करके कहा कि उत्तराखंड में त्रासदी की चपेट में आए वहां के लोगों की दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं. मैंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी जी से फोन पर बात कर उन्हें हरियाणा की तरफ से हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड में आई आपदा में जान- माल का भारी नुकसान हुआ है. आपदा में जान गंवाने वाले लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस बात की भी जानकारी दी कि हरियाणा से कल टीम राहत सामग्री के साथ (राशन किट, कंबल, पानी की बोतलें, तिरपाल आदि) उत्तराखंड के लिए रवाना होगी.
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तराखंड राज्य इन दिनों भारी बारिश का कहर झेल रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार से अब तक भारी बारिश और भूस्खलन से कुल 52 लोगों की मौत हो चुकी है. 17 लोग घायल हुए हैं और पांच अभी भी लापता हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित जिला नैनीताल है जहां अब 28 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो बीते 24 घंटे में हुई इस बारिश ने नैनीताल, चंपावत और मुक्तेश्वर में 100 से 124 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी उत्तराखंड को 10 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. अन्य राज्य हिमाचल प्रदेश, राजस्थान की ओर से भी उत्तराखंड को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!