चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का एक दिन महिलाओं को समर्पित होगा. इसके लिए 8 मार्च यानी महिला दिवस को चुना गया है. सोमवार को महिला दिवस पर हरियाणा विधानसभा की पूरी कार्यवाही का संचालन महिला विधायक द्वारा किया जाएगा.
8 मार्च होगा राजनीति के इतिहास में महत्वपूर्ण
हरियाणा की राजनीति के इतिहास में यह पहला और अभूतपूर्व दिन होगा. महिला दिवस पर बजट सत्र की कार्यवाही के संचालन के लिए हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने 5 महिला विधायकों की इसके लिए एक कमेटी बनाई है. बता दें कि इस कमेटी में जजपा विधायक नैना सिंह चौटाला, कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री गीता भुक्कल, पूर्व सीपीएस एम भाजपा विधायक सीमा त्रिखा और भाजपा विधायक निर्मल रानी को शामिल किया गया. कांग्रेस विधायक की नेता रह चुकी, किरण चौधरी ने स्पीकर के समक्ष आपत्ति जताई.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से सिर्फ एक महिला विधायक को ही शामिल किया गया है. जिसके बाद ही स्पीकर ने किरण चौधरी का नाम भी इस कमेटी में ऐड किया. 8 मार्च को विश्व महिला दिवस है. इस दिन राज्य सरकार सदन में कई घोषणाएं कर सकती है. बता दें कि सदन की कार्यवाही का संचालन महिला विधायक पूरे दिन करेंगे या कुछ समय के लिए करेंगी, यह समय पर ही तय किया जाएगा.
इन पदों पर सदन की कार्यवाही करेंगी महिलाएं
एक महिला विधायक को स्पीकर,दूसरी को डिप्टी स्पीकर, एक संसदीय कार्य मंत्री, एक सदन की नेता और एक महिला विधायक कों विपक्ष की नेता के रूप में पेश किया जाएगा. किस महिला विधायक को क्या पद मिलेगा और उसका चयन करने के लिए किस सिस्टम को अमल में लाया जाएगा, यह स्पीकर द्वारा 8 मार्च को ही तय किया जाएगा .हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में फिलहाल 88 विधायक है. कालका से विधायक प्रदीप चौधरी की सदस्यता पहले ही रद्द हो चुकी है. ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा की सदस्यता से खुद इस्तीफा दे चुके हैं. इस बार के हरियाणा विधानसभा में 9 महिला विधायक की चुनाव जीत कर आई. इनमें पांच महिला कांग्रेस से, एक जजपा और 3 महिला विधायक भाजपा से संबंधित है .
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!