चंडीगढ़ | हरियाणा में HKRNL द्वारा चपरासी भर्ती की सूची घोषित किए जाने की जानकारी चर्चा में है. सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर यह खबर वायरल हो रही है लेकिन अब इस फर्जी खबर का सच हरियाणा डीआईपीआर ने बताया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह लिस्ट पूरी तरह से फर्जी है.
एचकेआरएनएल की चपरासी की सूची बनाकर जो सूची वायरल की जा रही है. दरअसल, वह सूची उन अभ्यर्थियों की सूची है, जिन्होंने 2016 में जीजेयू विश्वविद्यालय के फॉर्म भरे थे. हरियाणा कौशल रोजगार की ओर से ऐसी कोई सूची जारी नहीं की गई है.
जीजेयू यूनिवर्सिटी की लिस्ट वायरल
एचकेआरएनएल की चपरासी की सूची बनाकर जो सूची वायरल की जा रही है. दरअसल, वह सूची उन अभ्यर्थियों की सूची है, जिन्होंने 2016 में जीजेयू विश्वविद्यालय के फॉर्म भरे थे. हरियाणा कौशल रोजगार की ओर से ऐसी कोई सूची जारी नहीं की गई है. HKRNL से चपरासी भर्ती की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है. यह सूची फर्जी है. HKRNL ने ऐसी कोई सूची जारी नहीं की है.
HKRNL से Peon भर्ती की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है। यह लिस्ट फेक है। #HKRNL ने इस तरह की कोई लिस्ट जारी नहीं की है।#Haryana #DIPRHaryana #FactCheck #FakeNews #FactCheckDIPRHaryana pic.twitter.com/TlBMFzbV7Q
— Fact Check Haryana (@FactCheckDIPR) February 25, 2023
एचकेआरएनएल का ये होता है मकसद
हरियाणा कौशल रोजगार निगम बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रहा है. इसके लिए कई युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. सरकार का कहना है कि इस निगम के जरिए बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा. हरियाणा सरकार ने हाल ही में हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) की स्थापना की है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!