हरियाणा में 23 और 24 मई को सरकारी अवकाश घोषित, स्कूलों में भी रहेगी छुट्टी

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने 23 मई को गुरु अर्जुन देव शहादत दिवस के अवसर पर और 24 मई को महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर हरियाणा में दो दिन का सरकारी अवकाश घोषित किया गया है. जिसका हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने स्वागत किया है. एचएसजीएमसी की कार्यकारी सदस्य रविंदर कौर ने कहा कि पहले इस दिन को राज्य सरकार के कैलेंडर के अनुसार वैकल्पिक अवकाश घोषित किया गया था लेकिन आज हरियाणा सरकार द्वारा छुट्टी की घोषणा ने साबित कर दिया है कि राज्य सरकार सिखों और पंजाबियों की हितैषी है. इसी तरह महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर अवकाश करने पर लोगो ने सरकार का धन्यवाद किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

School Holidays

एचएसजीएमसी के प्रवक्ता कंवलजीत सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, 23 मई को राज्य के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी. शासनादेश के अनुसार, सभी सरकारी कार्यालयों के साथ ही बोर्ड निगम व शिक्षण संस्थानों में प्रतिबंधित अवकाश घोषित किया गया है.

इसी तरह, राज्य के सभी सरकारी कार्यालय/ बोर्ड/ निगम/ शिक्षण संसथान 24 मई को भी महर्षि कश्यप जयंती के उपलक्ष्य पर बंद रहेगी. यानि की अब विद्यार्थियों को गुरुवार को स्कूल आना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit