चंडीगढ़ । हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की तबीयत कैसे बिगड़ी इसका खुलासा चंडीगढ़ PGI अस्पताल में हुआ है. पिछले कई दिन से विज का ऑक्सीजन स्तर कम हो रहा है. वे सरकारी बैठकों और सचिवालय में ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर जाते हैं. उनकी गाड़ी में भी इसका इंतजाम रहता है.
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बातचीत में बताया कि डॉक्टरों से बात करने के बाद यह पता चला कि उनकी तबीयत कैसे बिगड़ी. पिछले कई दिनों वे हवाई जहाज में बैठ गए. उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि हाई अल्टीट्यूट पर उनकी तबीयत बिगड़ जाएगी लेकिन जब वे जहाज से उतरे ऑक्सीजन कम हो गई. फेफड़ों को ऑक्सीजन लेने के लिए जहाज में अधिक काम करना पड़ा, जिसके कारण फेफड़ों में सूजन आ गई.
उन्होंने कई दिन तक अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ लिया, जिसके बाद वे अंबाला अस्पताल में एडमिट हुए. इसके बाद में जब ऑक्सीजन स्तर में सुधार नहीं हुआ तो विज ने चंडीगढ़ PGI आने का निर्णय लिया. यहां आने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि तबीयत खराब होने का कारण क्या है? अब विज स्वस्थ हैं लेकिन तीन चार दिन अभी डॉक्टरों की सुपरविजन में यहीं गुजारने होंगे. लिहाजा वे अपने कार्यालय का काम भी करते जा रहे हैं और उपचार भी करवा रहे हैं.
जब फाइल चलेगी तभी तो सरकार चलेगी: विज
अस्पताल में फाइलें निकाल रहे अनिल विज का कहना है कि यह काम भी जरूरी है. उन्होंने अस्पताल में ही अपना कार्यालय बना लिया है. जरूरी फाइलों को अस्पताल मंगवा निकालते हैं. यहां मीडिया ने जब उनसे पूछा कि अस्पताल में काम क्यों करते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि जब फाइल चलेगी तभी सरकार चलेगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को लिखा पत्र
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज इन दिनों पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती हैं. ऑक्सीजन स्तर अचानक घटने पर उन्हें यहां भर्ती कराया गया था. अब उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है. बुधवार को अनिल विज ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर पीजीआई चंडीगढ़ के पुराने भवन के पुनर्निर्माण और नवीनीकरण की मांग की.
अनिल विज को कैंसर नहीं, पेट में है गांठ: PGI
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के पेट में गांठ मिली है. पीजीआई चंडीगढ़ की जांच में यह खुलासा हुआ है. पेट में काफी दर्द होने के बावजूद बुधवार को वह कार्यालय पहुंचे और जरूरी फाइलें निपटाईं. उन्होंने बताया कि छह महीने से वह इसी आशंका में जीवन जी रहे थे कि उन्हें पेट का कैंसर है या नहीं. हालांकि अब पीजीआई की जांच में स्थिति स्पष्ट हो गई है.
फेफड़ों में क्यों आई थी सूजन?
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बातचीत में बताया है कि पिछले दिनों वे हवाई जहाज में बैठे थे, इस वजह से उनकी तबीयत ख़राब हो गई. उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि हाई अल्टीट्यूट पर उनकी तबीयत बिगड़ जाएगी. लेकिन उस दौरान जब वो हवाई जहाज़ से उतरे तो ऑक्सीजन अचानक कम हो गई. फेफड़ों को ऑक्सीजन लेने के लिए जहाज में अधिक काम करना पड़ा, जिसके कारण फेफड़ों में सूजन आ गई.
गौरतलब है हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज इन दिनों पीजीआई चंडीगढ़ में हैं. ऑक्सीजन स्तर अचानक घटने पर उन्हें यहां भर्ती कराया गया था. अब उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है लेकिन अभी वह कुछ दिन और डॉक्टरों के सुपरविजन पर पीजीआई में ही रहेंगे. अनिल विज की तबीयत बिगड़ने की वजह हवाई सफर को बताया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!