हरियाणा में नगर निगम चुनावों को लेकर सुगबुगाहट तेज, जानें कैसी है सरकार की तैयारियां

चंडीगढ़ | हरियाणा में नगर निगम चुनाव का इंतजार कर रहे लोगों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. सूबे में फिलहाल लोकसभा चुनाव से पहले नगर निगम चुनाव का आयोजन करवाना असंभव है क्योंकि प्रदेश सरकार की ओर से चुनाव आयोग को वार्डबंदी की लिस्ट नहीं भेजी गई है. ऐसी संभावना है कि 29 जनवरी तक अपडेटेड वोटर लिस्ट आ सकती है.

Chunav

दिसंबर में खत्म हो चुका है कार्यकाल

हरियाणा में गुरूग्राम, मानेसर और फरीदाबाद नगर निगम का कार्यकाल पूरा हुएं लंबा समय बीत चुका है. इन तीनों नगर निगमों में लोग लंबे समय से चुनाव का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, रोहतक और हिसार नगर निगम का कार्यकाल बीते साल दिसंबर में खत्म हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

सीएम ने दिए थे ये संकेत

ऐसे में प्रदेश सरकार आठों नगर निगमों के चुनाव एक साथ करवाने के मूड में हैं और लोकसभा चुनाव में पहले नगर निगम चुनाव का बिगुल बज सकता है. हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी के सम्मान- समारोह के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद कह चुके हैं कि 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के साथ नगर निगम चुनाव आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

शहरी क्षेत्रों में बनेगा माहौल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले नगर निगम चुनाव आयोजित करवा लिए जाएं. यदि सरकार ज्यादातर निकाय चुनावों में जीत हासिल करती है तो इसका फायदा लोकसभा चुनाव में मिलेगा क्योंकि पार्टी के पक्ष में माहौल बनेगा. वहीं, कुछ महीनों से भारतीय जनता पार्टी का फोकस शहरी वोटबैंक पर भी है और सीएम मनोहर लाल शहरी क्षेत्रों के लोगों को राहत पहुंचाने के संबंध में कई बड़े फैसले ले चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit