चंडीगढ़ | हरियाणा में लॉकडाउन अवधि को एक हफ्ते के लिए ओर बढ़ा दिया गया है, वहीं दुकानदारों को कुछ नियमो के साथ ढील भी दी गई है. लेकिन सभी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि इस लॉकडाउन में पूरी ढील कब दी जाएगी. इस प्रश्न का उत्तर गृहमंत्री अनिल विज ने एक शर्त देकर बताया कि अभी प्रदेश में कोविड पोजिटिविटी रेट 9% के आसपास है,जब तक यह 5% पर नहीं आ जाता , पूरी तरह से ढील देने के बारे में सोचा भी नही जा सकता है.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि आज सुरक्षित हरियाणा के साथ दुकानदार भाईयों को कुछ नियमो के साथ छूट प्रदान की गई है. जिसमें ऑड -इवन फार्मूले के तहत सुबह 7 से 12 बजे तक बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की गई है.विज ने बताया कि अभी भी कई राज्यों में लॉकडाउन लागू हैं लेकिन हरियाणा में दुकानदार भाईयों की इच्छा अनुसार हमने कुछ राहत दी है.
वहीं ब्लैक फंगस के इंजेक्शन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने उम्मीद जताई है कि आज हमें केन्द्र की तरह से काफी मात्रा में इंजेक्शन मिल सकतें हैं. केन्द्र के पास जैसे-जैसे इंजेक्शन आ रहे हैं वो सभी राज्यों को समान रूप से आवंटित कर रहे हैं. हमको 550 वाइल्स मिली थी,600 हमने खुद अरेंज की है.
26 मई को 12 प्रमुख विपक्षी पार्टियों द्वारा किसान आंदोलन को समर्थन देने की बात पर विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आपने कभी किसानों को वैक्सीनेशन और कोरोना टेस्ट के लिए जागरूक किया. आप किसानों के हितैषी कम और भटकाने वाले ज्यादा नजर आते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!