चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में HPPC- HPWPC की बैठक का आयोजन हुआ. इसमें प्रदेश हित में अनेक फैसले लिए गए. बैठक में मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री कँवर पाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, रणजीत सिंह, जेपी दलाल, राज्यमंत्री असीम गोयल, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुंडरू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर, आपूर्ति एवं निपटान विभाग के महानिदेशक श्री मोहम्मद शाइन और संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिवों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
परिवहन विभाग के बड़े में शामिल होंगी 700 बसें
बैठक में हरियाणा राज्य परिवहन निगम के बेड़े में 150 एसी बसों तथा 500 सामान्य बसों के खरीद के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई. इन पर 290 करोड रुपए से ज्यादा का खर्च आएगा. खाद्य आपूर्ति, हैफेड, हरियाणा राज्य भण्डारण निगम (एचएसडब्ल्यूसी) आदि खरीद एजेंसियों द्वारा खाद्यानों की सुरक्षा व बारिश से बचाने के लिए मल्टी लेयर कवर और बाकी चीजों की खरीद के लिए 15 करोड रुपए की राशि को मंजूरी दे दी गई.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा कंपनियों का चयन किया गया. बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदा से खराब हुई फसलों के नुकसान की भरपाई मुआवजा देकर की जाती है.
बीमा कंपनियों का किया गया चयन
बैठक में खरीफ 2024 से रबी 2025- 26 तक की अवधि के लिए बीमा कंपनियों के चयन को मंजूरी दी गई. बैठक में 1970 करोड रुपए से ज्यादा के कॉन्ट्रैक्ट और वस्तुओं के खरीद को भी मंजूरी दी गई. प्रदेश के सोहना में सब डिवीजन परिसर और फरीदाबाद जिले के बड़खल में एसडीओ सिविल परिसर का निर्माण कार्य किए जाने को मंजूरी प्रदान की गई. पुलिस के लिए 2000 महिला बॉडी प्रोटेक्टर, एफएसएल भोंड़सी, सुनारिया और मधुबन के लिए विशेष उपकरण सहित अन्य वस्तुओं की खरीद को भी मंजूरी प्रदान की गई.
हाई पावर परचेज़ कमेटी (HPPC) और हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (HPWPC) की बैठक में प्रदेश हित में लिए गए अनेक निर्णय pic.twitter.com/0mGs4jhXko
— CMO Haryana (@cmohry) July 23, 2024
सरकार को 132 करोड़ की हुई बचत
गुरुग्राम जिले के सेक्टर 68- 75 में नए सेक्टर में मास्टर स्ट्राम वॉटर ड्रेन का निर्माण और सेक्टर 112- 115 में मास्टर स्ट्राम वॉटर ड्रेन और पंपिंग स्टेशन के निर्माण को हरी झंडी दी गई. करनाल में कोंड मुनक सलवान असंध रोड का सुदृढ़ीकरण और सिरसा ब्रांच के आईडी नंबर 0- 88588 कंक्रीट साइड लाइनिंग बिछाकर रिमोडलिंग कार्य को मंजूरी प्रदान की गई. इस दौरान बोलीदाताओं से नेगोशिएशन करने के बाद लगभग 132 करोड रुपए से अधिक की बचत हुई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!