चंडीगढ़ | जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की तरफ से 100 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. जो भी युवा इन पदों पर आवेदन भेजना चाहते थे वह 16 फरवरी से 17 मार्च तक अपने आवेदन भेज सकते थे. फिलहाल, HPSC की तरफ से एक नया नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के अनुसार, HCS परीक्षा की घोषित कर दी गई है.
परीक्षा की तारीख हुई घोषित
HPSC की ओर से जो नोटिस जारी किया गया है उसके अनुसार हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने शुक्रवार को HCS परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. एचपीएससी के नोटिफिकेशन के अनुसार, 21 मई रविवार को HCS की परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा आयोग द्वारा सुबह और शाम की दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. आयोग का कहना है कि शीघ्र ही अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.
उम्मीदवारों को अपने परीक्षा केंद्रों के बारे में एडमिट कार्ड आने के बाद ही पता चल पाएगा. जैसा कि आप सभी जानते हैं इन पदों के लिए दो परीक्षाएं आयोजित होंगी. जिनमें एक परीक्षा सिर्फ सामान्य ज्ञान की होगी तथा दूसरी परीक्षा में गणित, सामान्य तर्कशक्ति, इंग्लिश, हिंदी इत्यादि विषयों से संबंधित सवाल आएंगे.
परीक्षा के लिए मिलेगा 2 घंटे का समय
प्रत्येक परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. आयोग द्वारा सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. आपको बता दें कि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई (0.25) नंबर काटा जाएगा.
पेपर 1 के नंबरों के आधार पर आएगा रिजल्ट
सिविल सेवा एप्टीट्यूड टेस्ट का पेपर 2 क्वालीफाइंग पेपर होगा जिसमें न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 33 फीसदी तय किए गए हैं. प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट केवल पेपर 1 में प्राप्त नंबरों के आधार पर होगा, बशर्ते उम्मीदवार ने सिविल सेवा एप्टीट्यूड टेस्ट (पेपर 2) में 33 फीसदी नंबर प्राप्त किए हों.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!