चंडीगढ़ | पिछले दिनों हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप डी के लिए सीईटी का आयोजन किया गया था. इसमें 13.76 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 10.86 लाख ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड किए थे, जबकि 8.54 लाख ने परीक्षा दी थी. आयोग ने पिछले दिनों क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों से उनके पसंद के विभाग पोर्टल पर मांगे थे. इसके बाद, आयोग ने 10,997 युवाओं को नौकरी दी है.
7 हजार उम्मीदवारों ने डाउनलोड किए जॉइनिंग लेटर
ऐसे में 13,697 पदों में से 10,997 पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है और 2660 पद बाकी रह गए हैं. ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया के तहत, अब तक 7 हजार अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र डाउनलोड किए है. बड़ी संख्या में उम्मीदवार जॉब ज्वॉइन भी कर चुके हैं. कुछ को नियुक्ति पत्र डाउनलोड करने में तकनीकी दिक्कते आ रही थीं. ऐसे में सरकार नें दो हेल्प डेस्क नंबर जारी किए हैं. यही नहीं HSSC ने एक कर्मचारी को आयोग कार्यालय में बैठाया है. यदि कोई अभ्यर्थी आयोग कार्यालय में आकर सहायता मांगता है, तो उसे यहां पर भी सहायता दी जाएगी.
अभ्यर्थियों ने आयोग में फोन कर मांगी मदद
जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है, उनमें कई को ई मेल नहीं मिल रही. कई के फोन नंबर बदल गए हैं, इस कारण दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. कई अभ्यर्थियों ने इस बारे में आयोग को फोन कर मदद मांगी है. आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के मुताबिक, जिनको किसी तरह की दिक्कत है वे आयोग कार्यालय में भी आ सकते हैं या इन दो नंबरों पर भी फोन कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!