हरियाणा ग्रुप डी में लगे कच्चे कर्मचारियों के लिए जरुरी खबर, फटाफट चेक कर लें यह नोटिस

चंडीगढ़ | हरियाणा में HSSC की तरफ से ग्रुप डी क़े विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की गई है. अब इन्हें जिले पद आवंटित किये जा रहें है. ऐसे में नए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की ज्वाइनिंग के बाद हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) या आउटसोर्सिंग के आधार पर लगे कर्मचारियों को किसी अन्य पद पर लगाया जाएगा.

HSSC

जारी हुआ पत्र

राज्य सरकार ने कामन काडर ग्रुप D के नए कर्मचारियों के भर्ती होने के परिणामस्वरूप उस पद के समक्ष पहले से लगे कच्चे कर्मचारियों को किसी अन्य रिक्त पद पर फिर से नियुक्त करने के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को अधिकार दे दिया है. मुख्य सचिव कार्यालय की तरफ से सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा गया है. पत्र में कहा गया है कि विज्ञापन संख्या 01/ 2023 के समक्ष नए भर्ती हुए कामन काडर ग्रुप D कर्मचारियों को जिले- पद आवंटित किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा CM की एक महीने में दूसरी बार PM मोदी से मुलाकात, इन विषयों पर हुई चर्चा

किसी अन्य पद पर ज्वाइन करवाने की अनुमति

ऐसे में अगर ग्रुप-डी कर्मचारियों की ज्वाइनिंग के कारण किसी एचकेआरएनएल या आउटसोर्स कर्मचारी को हटाया जाता है, तो विभागाध्यक्ष को ऐसे कर्मचारी को किसी अन्य उपयुक्त पद पर ज्वाइन करवाने की अनुमति रहेगी यानि कि वहाँ पर नवचयनित कर्मचारी की नियुक्ति होगी, तो पहले से काम कर रहे कर्मचारी को किसी और जगह नियुक्त किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit