चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप सी के 32 हजार पदों के लिए होने वाली CET मेंस परीक्षा के लिए पोर्टल खुल चुका है. सभी CET क्वालीफाई उम्मीदवारों को अब अपनी पसंद के अनुसार, पोस्ट सेलेक्ट करनी है. इस आवेदन प्रक्रिया के लिए 5 मई 2023 लास्ट डेट निर्धारित की गई है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ग्रुप सी की परीक्षा के केंद्र निर्धारित किए जाएंगे क्योंकि तब तक यह साफ हो जाएगा कि कितने युवाओं ने किस पद के लिए आवेदन भेजा है. इससे सेंटर बनाने के लिए कुल सीटों की संख्या ज्ञात हो जाएगी. जिसके बाद, सेंटर बनाए जाएंगे.
गर्मियों की छुट्टी में पूरी होगी परीक्षा: आयोग
आपको बता दें कि परीक्षा की तिथि भी 5 मई के बाद ही तय होगी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) चाहता है कि किसी भी स्थिति में परीक्षा गर्मी की छुट्टियों में पूरी कर ली जाए. इसके बाद आयोग भर्ती के लिए आगामी प्रक्रिया शुरू हो पाएगी. आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि करनाल, पानीपत या कुरुक्षेत्र में परीक्षा के केंद्र बनने हैं, इन जिलों के प्रशासन को पहले ही पत्र लिखकर भेजा जा चुका है.
जिसमें वहां के कुल परीक्षा केंद्रों की जानकारी तलब की गई है. हालांकि, इनमें से कई सेंटर में सीईटी की परीक्षा कराई जा चुकी है लेकिन आयोग जे नए सिरे से केंद्रों का ब्यौरा भेजने की मांग की है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!