चंडीगढ़, HSSC CET News | हरियाणा सरकार के ग्रुप सी और डी पदों पर भर्ती के लिए होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट देने के लिए 11,34,770 उम्मीदवारों ने फीस भर दी है. आखिरी दिनों में वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल बार-बार रुक रहा था जिससे उम्मीदवारों को फीस करने में काफी परेशानी आ रही थी. दैनिक सवेरा से मिली जानकारी के अनुसार, केवल 82.4 फीस दी उम्मीदवारी अपनी फीस जमा करवा पाए और 46,427 (3.4) उम्मीदवारों की फीस जमा नहीं हो पाई.
उम्मीदवारों में से 14.2 प्रतिशत अपना फार्म भी पूरा नहीं कर पाए इस प्रकार केवल 11,34,770 उम्मीदवार ही परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. एचएसएससी यह डाटा अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को देगा. सीईटी का आयोजन NTA द्वारा ही होगा. आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि सीईटी का आयोजन आने वाले सितंबर माह में होगा. सिलेबस पहले ही सार्वजनिक किया जा चुका है.
11.13 लाख उम्मीदवारों का डेटा वेरीफाई
परिवार पहचान पत्र आईडी के जरिए 10,87,454 उम्मीदवारों का डेटा वेरीफाई भी हो चुका है जबकि 26,443 उम्मीदवारों का डाटा आधार कार्ड के जरिए वेरीफाई हुआ है. दसवीं के प्रमाण पत्र वाले 1,60,514 और 12वीं के प्रमाण पत्र 1,29,492 उम्मीदवारों के प्रमाण पत्र वेरीफाई किए जा चुके हैं.
सीईटी के लिए जिलेवार उम्मीदवारों का पंजीकरण
सीईटी के लिए हिसार जिले में सबसे ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है. सबसे कम पंचकूला जिले से 9,368 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. दूसरे नंबर पर जींद जिले से 89961 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है और तीसरे नंबर पर भिवानी जिले से 89796 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया है. नीचे से दूसरे नंबर पर नूहँ जिला है जिसमें से 15,714 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!