HSSC ने सीईटी के आयोजन से बनाई दूरी, पढ़िए विस्तृत जानकारी

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार के ग्रुप सी और डी के पदों के लिए होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा (HSSC CET Exam) की तारीख पर लगभग 12 लाख उम्मीदवारों की नजर है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी के आयोजन से दूरी बना ली है. अब इसका आयोजन पूरी तरह सरकार पर छोड़ दिया गया है. लाखों उम्मीदवारों ने वन टाइम पंजीकरण (OTR) कराया है तथा वह इंतजार कर रहे हैं कि सीईटी की तारीख निर्धारित हो तथा उन्हें पता चल जाए लेकिन अभी तक तारीख तय ही नहीं हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

HSSC NEW CHAIRMAN

आपको बता दें कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई को पूरी हो चुकी है और 15 जुलाई को फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि थी. लेकिन अभी तक सीईटी की तारीख निर्धारित नहीं की गई है. सीईटी का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA करेगी.

HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी से जब दैनिक सवेरा अखबार ने बात की तो उन्होंने बताया कि अभी तक आयोग को ग्रुप डी के 16 हज़ार पदों की जानकारी मिली है. अभी कुछ और विभागों से पदों की जानकारी आएगी. ग्रुप सी के पदों की जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है. अध्यक्ष का कहना है कि सीईटी के आयोजन से पहले ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों की जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

आयोग ने इसलिए पीछे खींचे हाथ

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि सीईटी का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करेगी. लेकिन NTA की तरफ से आयोग को कभी भी जवाब नहीं दिया गया. अध्यक्ष ने कहा कि इसीलिए उन्होंने मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर को स्पष्ट कह दिया है कि सीईटी के आयोजन में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की कोई भूमिका नहीं होगी.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

आयोग इस प्रक्रिया से स्वतंत्र है. इस परीक्षा का आयोजन सरकार करवाए. अध्यक्ष का कहना है कि जिस प्रकार शिक्षक भर्ती मामले में HTET के आयोजन में आयोग का कोई रोल नहीं होता, इसी प्रकार सीईटी के लिए भी आयोग का कोई संबंध नहीं होगा. जिस प्रकार उम्मीदवार एचटेट पास करके आवेदन करते हैं वैसे ही उम्मीदवार सीईटी के बाद आवेदन कर लेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit