चंडीगढ़ | पंजाब- हरियाणा कोर्ट ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को आदेश दिया था जिसके बाद 1, 2, 8 और 9 को होने वाली ग्रुप सी की परीक्षाओं को पोस्टपोन कर दिया गया था. आयोग के चेयरमैन ने कहा था कि पहले रिजल्ट सार्वजनिक किया जाएगा. सभी पास अभ्यर्थियों के अंक सार्वजनिक किए जाएंगे. उसके बाद ही, आगे की परीक्षाओं का शेड्यूल तैयार किया जाएगा. अब सभी क्वालीफाई उम्मीदवारों का डिटेल्ड रिजल्ट आ गया है.
CET रिवाइज्ड रिजल्ट हुआ जारी
इसके चलते आयोग ने सभी 3.59 लाख क्वालीफाई उम्मीदवारों के अंक सार्वजनिक कर दिए हैं. अब सभी उम्मीदवार एक दूसरे का रिजल्ट देख सकते हैं. सार्वजनिक रिजल्ट में सारी जानकारी जैसे उम्मीदवार द्वारा परीक्षा में प्राप्त किया गए अंक, सोशल इकनोमिक आधार पर मिलने वाले अंक इत्यादि अलग- अलग कॉलम में दी गई है. आयोग ने वीरवार रात यानी कल ही रिजल्ट को सार्वजनिक किया है.
CET पास उम्मीदवार देख सकते है अपना रिजल्ट
आयोग द्वारा CET रिवाइज्ड रिजल्ट के PDF में कुल 71,830 पेज है. आप इसमें अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसमें सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों का रिजल्ट शामिल है जिन्होंने सीईटी का पहला चरण पास किया है. भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि 15 जुलाई के बाद आगे का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा तथा इस साल यह भर्ती अवश्य पूरी कर ली जाएगी.
सार्वजनिक रिजल्ट जारी होने के बाद स्क्रीनिंग टेस्ट का रास्ता बिल्कुल साफ हो चुका है. आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर सत्यापन के वक्त अभ्यर्थी का सामाजिक आर्थिक मानदंडों का दावा गलत पाया जाता है तो उसकी नियुक्ति रद्द की जाएगी तथा उसके खिलाफ कानून कार्यवाही भी होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!