चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से 12 जनवरी को हरियाणा ग्रुप डी CET परिणाम जारी हो चुका है. सभी उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं. बता दे कि अब आयोग की तरफ से विकल्प भरने के लिए पोर्टल जारी किया जाएगा. HSSC ने पास उम्मीदवारों में से 56,000 उम्मीदवारों से विकल्प मांगने का निर्णय लिया है.
NTA ने भी विस्तृत परिणाम आयोग के पास भेज दिया है. आयोग के अध्यक्ष भोपाल की सिंह खदरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रुप डी के 13,567 पदों के लिए 56,000 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने का काम जारी है. इन 4 गुना उम्मीदवारों से ही विकल्प मांगा जाएगा.
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों से मांगा जाएगा विकल्प
अध्यक्ष ने जानकारी दी कि अगले हफ्ते केटेगरी के अनुसार, रोल नंबर के साथ इन उम्मीदवारों की कैटेगरी, सब कैटिगरी के साथ इनका नाम सार्वजनिक कर दिया जाएगा. अगले हफ्ते पोर्टल भी ओपन हो जाएगा, जिसमें यह सभी उम्मीदवार विकल्प भर पाएंगे. अध्यक्ष ने कहा कि अगले हफ्ते ग्रुप डी के पदों का विज्ञापन जारी होगा.
उम्मीदवारों से पूछा जाएगा कि वह ग्रुप डी में चयनित होने के इच्छुक हैं. यदि वह ना भरते हैं तो पोर्टल बंद हो जाएगा. इसके बाद, उन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. यदि वह इस पोर्टल में हां करते हैं तो फिर आगे उनसे पूछा जाएगा कि वह किन पदों पर चयनित नहीं होना चाहते. इसके साथ, उनसे यह भी पूछा जाएगा कि वह किन पदों पर नियुक्त होना चाहते हैं.
दिव्यांग कैटेगरी के सभी पास उम्मीदवार 4 गुना शॉर्टलिस्ट में शामिल
अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप डी के चार गुना शॉर्टलिस्ट में दिव्यांग कैटेगरी के सभी पास उम्मीदवार शामिल हो चुके है. इसका अर्थ है कि जिन्होंने न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं, वे शॉर्टलिस्ट में हैं. उन्होंने बताया कि इसी तरह ईएसएम और ईएसएम की सब कैटेगरी के न्यूनतम 40 फीसदी अंक लेने वाले सभी उम्मीदवार शॉर्ट लिस्ट में शामिल हैं.
कोई गलती होने पर आयोग में करे संपर्क
उन्होंने बताया कि ईएसएम कैटेगरी में सबसे पहले प्राथमिकता उस उम्मीदवार को मिलती है, जिसके पिता की नौकरी के दौरान शहीदी हुई हो. दूसरे नंबर पर जो ईएसएम नौकरी के दौरान घायल हुआ हो. तीसरे नंबर पर ईएसएम, चौथे नंबर पर ईएसएम के डिपेंडेंट और पांचवें नंबर पर स्वतंत्रता संग्राम के फाइटर के डिपेंडेंट को लिया जाता है.
अध्यक्ष ने कहा कि जो अनुमानित 56,000 उम्मीदवार शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं, उनमें से अगर ईएसएम या ईएसएम की सब कैटेगरी में अगर कोई गलती हो तो ऐसे उम्मीदवार आवेदन के समय अपलोड किए गए दस्तावेज और आवेदन पत्र के साथ आयोग में संपर्क कर सकते हैं.
नया आवेदन नहीं किया जाएगा स्वीकार
उन्होंने बताया कि यदि गलती से किसी ने आवेदन करते समय टिक मार्क नहीं किया लेकिन ईएसएम के दस्तावेज अपलोड कर रखे हैं तो वे उम्मीदवार भी आयोग में संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने साफ किया कि नया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा, केवल पहले से आवेदकों को ही अपलोड किए हुए दस्तावेजों के साथ पहुंचना होगा. उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि जैसे किसी ने जनरल कैटेगरी में ईएसएम पर आवेदन किया था लेकिन गलती से उसे अब जनरल में दिखाया जा रहा है तो ऐसे उम्मीदवार आयोग में जा सकते हैं.
भविष्य में CET स्कोर के आधार पर भरे जाएंगे पद
जैसा कि आप सब जानते हैं ग्रुप डी CET का यह स्कोर आने वाले 3 सालों तक वैध रहेगा. ऐसे में उम्मीदवारों को इस दौरान खाली हुए पदों पर नियुक्ति मिल सकती है. अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल विज्ञापित 13,657 पद विज्ञापित किए जाएंगे. इनमें से 5,875 पद अनारक्षित, 2,730 पद अनुसूचित जाति, 2,183 पद बीसीए, 1,504 पद बीसीबी और 1,368 पद ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के हैं. जब तक ग्रुप डी का नया सीईटी आयोजित नहीं हो जाता तब तक भविष्य में जितने भी ग्रुप डी के पद आयोग के पास आएंगे. ग्रुप डी के इसी सीईटी स्कोर के आधार पर उन्हें भरा जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!