HSSC ने दी 9 ग्रुपों की लिखित परीक्षा करवाने के लिए अर्जी, 28 नवंबर कों होगी अर्जी पर सुनवाई

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से ग्रुप सी के 32,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है. आयोग की तरफ से 9 ग्रुपों के 11,990 पदों के लिए लिखित परीक्षा लेने की मंजूरी के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (PHHC) के लिए अर्जी दी गई है. हाईकोर्ट में इस अर्जी पर 28 नवंबर कों सुनवाई होनी है.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

आयोग को आशा है कि इन 9 ग्रुपों के पेपर लेने और 3 ग्रुपों के लिए स्किल टेस्ट लेने की अनुमति मिल जाएगी. आयोग की तरफ से अर्जी में दलील दी गई है कि 63 ग्रुपों में से कुछ ग्रुप ऐसे हैं जिनमें विज्ञापित पदों की संख्या से चार/ पांच गुना से कम उम्मीदवार हैं.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

जल्द पूरी हो भर्ती

ऐसे में आयोग को इन ग्रुपों के लिए आवेदकों का स्किल टेस्ट/ परीक्षा लेने की स्वीकृति प्रदान करनी चाहिए. अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि आयोग चाहता है कि ग्रुप सी के सभी 32,000 पदों पर जल्द से जल्द भर्ती पूरी हो. आयोग की ओर से जिन 9 ग्रुपों के पेपर लेने के लिए अनुमति मांगी गई है उनके 11,990 पदों के लिए 26,066 उम्मीदवार हैं. इन ग्रुपों में स्टॉफ नर्स, जूनियर कोच, एस/ एएलएम/ इलेक्ट्रीशियन, VLDA, फायरमैन ऑपरेटर कम ड्राइवर, MPHW, डिस्पेंसर आयुर्वेदा, औपथामलिक सहायक, ऑपरेटर थिएटर सहायक शामिल है.

3 ग्रुपों के स्किल टेस्ट के लिए भी ली जाएगी मंजूरी

आयोग ने अपनी अर्जी में बताया है कि आयोग की तरफ से ग्रुप नंबर 58, 59 और 60 के लिए सभी CET क्वालिफाइड उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए बुलाए जाने का निर्णय लिया गया है. जो उम्मीदवार स्किल टेस्ट पास करेंगे उन्हें लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा. ऐसे में आयोग को इसकी अनुमति भी मिलनी चाहिए. इनमें स्टेनोग्राफर दोनों भाषाएँ (हिंदी व इंग्लिश) के 929 पदों के लिए 6,100 उम्मीदवार, स्टेनोग्राफर इंग्लिश के 512 पदों के लिए 14,661 आवेदक व स्टेनोग्राफर हिंदी के 216 पदों के लिए 6815 उम्मीदवार ही है यानि कि कुल 1657 पदों के लिए 25576 उम्मीदवार उपलब्ध है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

सभी CET क्वालिफाइड उम्मीदवारों कों मिले मौका

आयोग की तरफ से CET पॉलिसी के तहत कोई भी भर्ती नहीं की गई है ऐसे में आयोग चाहता है कि इन ग्रुपों की लिखित परीक्षा के लिए अनुमति मिले और 3 ग्रुपों के लिए स्किल टेस्ट की अनुमति दी जाए. आयोग ने अपनी अर्जी में बताया कि 401 केटेगरी के लिए 63 ग्रुप बनाएं गए है जिनमें से ग्रुप नंबर 56 और 57 की परीक्षा हो चुकी है मगर यह मामला कोर्ट में है. इन ग्रुपों में कुछ ऐसे ग्रुप है जिनमें पदों की संख्या के चार गुना से भी कम उम्मीदवार है. ऐसे में आयोग जाता है कि सभी CET क्वालिफाइड उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देने का मौका मिले.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit