चंडीगढ़ | जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में ग्रुप सी और डी की भर्तियां की जा रही है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) भी ली जा चुकी है. ग्रुप सी के लिए 63 ग्रुप बनाए गए हैं जिनमें से ग्रुप नंबर 56 और 57 की परीक्षा हो चुकी है. फिलहाल, ग्रुप नंबर 56 और 57 की परीक्षा का मामला अदालत में है, मगर राहत की बात यह है कि कोर्ट की तरफ से अब बाकी बचे 61 ग्रुपों की परीक्षा करवाने की अनुमति मिल गई है.
21 दिसंबर को अपलोड हुआ अंतरिम आदेश
आयोग को रिजल्ट जारी करने के लिए भी हरी झंडी मिल गई है. अदालत का अंतरिम आदेश 21 दिसंबर को अपलोड किया गया है. एक्टिंग चीफ जस्टिस रितू बाहरी और जस्टिस अमन चौधरी की खंडपीठ ने 19 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई की थी. अंतरिम आदेश वीरवार को जारी हुआ है. अंतरिम आदेश के मुताबिक, खंडपीठ ने सिंगल बेंच के 04.07.2023 के फैसले पर रोक लगा दी है. अभी तक यह रोक लगी थी, जिनकी वजह से आयोग किसी भी ग्रुप का पेपर नहीं ले पा रहा था.
खंडपीठ ने अंतरिम आदेश में लिखा है, ‘एडवोकेट जनरल हरियाणा ने 19 दिसंबर, 2023 को रिपोर्ट पेश की है. इसके अनुसार, जिन प्रतिवादीगण को नोटिस सर्व नहीं हुआ था, उन्हें उनके वकीलों के माध्यम से सर्व कर दिया है. एडवोकेट जनरल ने कहा है कि इस अदालत के आदेशानुसार, ग्रुप 56, 57 का पेपर पहले ही लिया जा चुका है. उन्होंने कहा है कि याचिकाकर्ताओं ने जिन ग्रुपों के लिए आवेदन किया है, उन सभी को लिखित परीक्षा में बैठने दिया जाएगा.
22 अप्रैल 2024 को होगी अगली सुनवाई
इसको ध्यान में रखते हुए सिंगल बेंच की तरफ से 04.08.2023 को पारित आदेश का क्रियान्वयन स्थगित रहेगा. इसी बीच हरियाणा राज्य ग्रुप नंबर 56. 57 के अलावा अन्य ग्रुपों के लिए दूसरी परीक्षा आयोजित करने के लिए आगे बढ़ सकता है, जहां सभी याचिकाकर्ताओं को उन कैटेगरी में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी. इनके लिए उन्होंने अप्लाई किया है. ध्यान रहे कि ग्रुप नंबर 56, 57 का रिजल्ट इन अपीलों के अंतिम फैसले तक घोषित नहीं किया जाएगा. इस मामले अगली सुनवाई 22.04.2024 को होगी.
अगले 4 महीने में हो पाएंगी 60,000 भर्तियां
हाईकोर्ट की खंडपीठ ने जो अंतरिम आदेश पारित किया है. इससे HSSC ग्रुप नंबर 56, 57 के पदों को छोड़कर ग्रुप सी के 32,000 पदों पर भर्तियां कर पायेगा. अभी ग्रुप सी के दो ही ग्रुपों का पेपर हुआ था लेकिन 61 ग्रुप अभी भी बचे हुए है. चूंकि, हाईकोर्ट ने 61 ग्रुपों का पेपर लेने के लिए कह दिया है और रिजल्ट पर कोई रोक नहीं लगाई है, सिर्फ ग्रुप 56, 57 के रिजल्ट पर रोक लगाई है. इसलिए 61 ग्रुपों पर भर्ती हो पायेगी. यदि याचिकाकर्ताओं में से कोई भी सुप्रीम कोर्ट में नहीं गया और सुप्रीम कोर्ट से रोक नहीं लगी तो करीबन 60,000 भर्तियां अगले 4 महीने में हो पाएंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!