हरियाणा पुलिस उम्मीदवारों को आयोग ने एक बार फिर दिया मौका, इस दिन होगा बायोमेट्रिक मिलान

चंडीगढ़ | जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में लंबे वक्त से महिला एवं पुरुष पुलिस कांस्टेबल भर्ती अटकी हुई है. 1 साल से भी ज्यादा वक्त हो चुका है लेकिन अभी तक उम्मीदवारों को नियुक्ति नहीं दी गई है. नियुक्ति के लिए पूरी प्रक्रिया हो चुकी है लेकिन फिर भी भर्ती सिरे नहीं चढ़ पाई है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि हरियाणा पुलिस के चयनित पुरुष और महिला सिपाही के जिन उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक का मिलान नहीं हो पाया था. उन्हें फिर से बायोमीट्रिक मिलान का अवसर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

HSSC NEW CHAIRMAN

900 उम्मीदवार ऐसे जिनका नहीं हो पाया है मिलान 

उम्मीदवारों को 13, 14 और 15 जून को सुबह 9:30 बजे आयोग पहुंचना होगा. महिला उम्मीदवारों को 13 जून जबकि पुरुष उम्मीदवारों को पहुंचे 14 और 15 जून को आयोग पहुंचना होगा. अध्यक्ष का कहना है कि  900 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनका मिलान नहीं हो पाया है. उनका मिलान अब पुराने सीसीटीवी फुटेज या फोटो के जरिए किया जाएगा. आयोग की तरफ से जारी किए गए रोल नंबर के अनुसार उम्मीदवार बायोमेट्रिक मिलान के लिए आयोग जा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

साथ लाने होंगे यह दस्तावेज

बायोमेट्रिक में लाने के लिए आयोग आते वक्त सभी उम्मीदवारों को अपने साथ सभी मूल दस्तावेज, एडमिट कार्ड, सभी दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां, डाउनलोड किए गए एप्लीकेशन फॉर्म की स्वयं सत्यापित प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो लाने होंगे. आयोग ने साफ कर दिया है कि अब यदि कोई उम्मीदवार नहीं पहुंचा तो यह उसकी जिम्मेदारी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit