HSSC: ग्राम सचिव परीक्षा इसी महीने होगी, जल्द जारी होगा शेड्यूल

चंडीगढ़ । कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा दोबारा से ग्राम सचिव का एग्जाम कराने की तैयारियां शुरू कर दी गई है. बता दें कि ग्राम सचिव का एग्जाम इसी साल जनवरी के महीने में आयोजित करवाया गया था. कुछ स्थानों पर पेपर लीक होने के कारण इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया.

HSSC

कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भारत भूषण भारती ने दिया बयान जल्द करवाई जाएंगी परीक्षा 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भारत भूषण भारती ने कहा है की परीक्षाओं को लेकर जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा. दोबारा से परीक्षा कराने की तैयारियां शुरू कर दी गई है. अबकी बार पहले की अपेक्षा सुरक्षा के अधिक प्रबंध किए जाएंगे. किसी भी हालत में परीक्षा की पारदर्शिता को भंग नहीं होने दिया जाएगा, यानी कि परीक्षा को पूरी तरह से नकल रहित आयोजित करवाया जाएगा. ग्राम सचिव के 600 पदों के लिए करीब 672000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरे थे. 9 व 10 जनवरी को 2 शिफ्टो में परीक्षा का आयोजन करवाया गया था. संभावना है की इसी महीने भी ग्राम सचिव का एग्जाम का आयोजन करवाया जा सकता है

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

इन कारणों से हुई थी ग्राम सचिव की परीक्षा रद्द 

इस परीक्षा के लिए 17 जिलों में 879 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. पानीपत,जींद और हिसार में अलग-अलग जगहो पर पेपर लीक हुआ. बाद में उसकी एफआईआर दर्ज होने के बाद आयोग ने 16 जनवरी को परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया. परीक्षा रद्द होने के कारण परीक्षार्थियों को मायूस होना पड़ा था. क्योंकि कुछ परीक्षार्थी ऐसे थे जो परीक्षा के लिए कई सालों से मेहनत कर रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया. वही अबकी बार सरकार ने नकल रहित परीक्षा को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

नए नियमों के साथ करवाया जाएगा परीक्षा का आयोजन 

 अबकी बार परीक्षा में नए नियमों को लागू किया जाएगा. जिससे कि परीक्षाओं को नकल रहित आयोजित करवाया जा सके. वहीं परीक्षा केंद्रों मे पेपर आने के बाद ही परीक्षार्थियों को दिए जाएंगे. ग्राम सचिव की परीक्षा लीक करवाने वाला एक गिरोह पुलिस के हत्थे भी चढ़ चुका है. अबकी बार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit