HSSC: ग्रुप सी सीईटी पास 2 लाख उम्मीदवारों का होगा वेरीफिकेशन, आयोग ने PPP अथॉरिटी को लिखा पत्र

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ग्रुप सी के लगभग 32,000 पदों की भर्ती पूरी करने के लिए आगे बढ़ रही है. ग्रुप सी के 2.11 सीईटी पास उम्मीदवारों के सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंकों की वेरिफिकेशन कराने के लिए HSSC ने हरियाणा परिवार पहचान पत्र अथॉरिटी को पत्र लिखा है. हालांकि, आयोग ने पहले ही बहुत से उम्मीदवारों की वेरिफिकेशन कर ली है मगर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के फैसले का हवाला देकर अथॉरिटी को उम्मीदवारों की पूरी जानकारी भेजकर जाँच करने के लिए कहा गया है.

Haryana CET HSSC CET

3 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

जैसा कि सब जानते है सीईटी स्कोर में सीईटी की लिखित परीक्षा के अंक और सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंक जुड़े हुए हैं. सिंगल बेंच ने निर्णय दिया है कि पहले सामाजिक- आर्थिक मानदंड के दावों की वेरिफिकेशन हो. उसके बाद, संशोधित सीईटी स्कोर जारी किया जाए. संशोधित सीईटी स्कोर के आधार पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

हालांकि, आयोग ने सिंगल बेंच के इस फैसले पर डबल बेंच में अपील दायर कर रखी है और इस पर सुनवाई आने वाली 03 अक्टूबर को होनी है पर आयोग ने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए इनकी वेरिफिकेशन कराने का निर्णय किया है. यह आयोग का प्लान बी है.

वेरिफिकेशन के बाद आयोग के पास रिपोर्ट होगी उपलब्ध

यदि अपील में भी डबल बेंच ने सिंगल बेंच के फैसले अनुसार सामाजिक- आर्थिक मानदंड देने से पहले वेरिफिकेशन करने के लिए कहा तो आयोग के पास यह रिपोर्ट तैयार होगी. यह भी हो सकता है कि आयोग अपने स्तर पर वेरिफिकेशन के बाद सीईटी स्कोर संशोधित कर दे. यदि ऐसा हुआ तो फिर भर्ती प्रक्रिया को कोई रोक नहीं पाएगा.

अब तक आयोग का कहना है कि आयोग ने उम्मीदवारों को ये अंक वापस लेने का कई बार अवसर दिया है. कई उम्मीदवारों ने क्लेम वापस भी लिया है और आयोग ने संशोधित सीईटी स्कोर जारी किया है. इतने मौके देने के बाद भी कोई उम्मीदवार गलत अंक लेता है तो उसके खिलाफ भविष्य में कार्रवाई होगी मगर सिंगल बेंच इस स्टैंड से सहमत नहीं हुई.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

2,11,822 उम्मीदवारों ने किया दावा

सीईटी पास 3,20,133 आवेदक उम्मीदवारों में से 2,11,822 ने सामाजिक- आर्थिक मानदंड के तहत अंकों का दावा किया है. इनमें परिवार में सरकारी नौकरी न होने, विधवा, फादरलेस, डिनोटिफाइड और अनुभव के अंक शामिल हैं. इन 2,11,822 उम्मीदवारों में से 2,04,143 ने परिवार में सरकारी नौकरी न होने के अंको के लिए दावा किया है. फादरलेस/ विधवा कैटेगरी में 14143 ने अंक क्लेम किए हैं. डिनोटिफाई के 35 उम्मीदवार हैं जबकि अनुभव के 6441 उम्मीदवारों ने अंक क्लेम किए है.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा परिवार पहचान पत्र अथॉरिटी को यूं तो 2,11,822 उम्मीदवारों का डाटा सौंपा है लेकिन साथ में कहा है कि हाईकोर्ट के फैसले के मुताबिक वेरिफिकेशन की है. इसलिए 2,04, 143 उम्मीदवारों के परिवार की आय 1.80 लाख रुपये तक है, इसकी वेरिफिकेशन हो.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

आयोग अपने स्तर पर भी कर रहा है वेरिफिकेशन

साथ में इन उम्मीदवारों के परिवार में सरकारी नौकरी की भी वेरिफिकेशन होनी चाहिए. यह वेरिफिकेशन रिपोर्ट परिवार पहचान पत्र अथॉरिटी करेगी क्योंकि यह डाटा उनका है. जहां तक 14143 उम्मीदवारों के फादरलेस / विधवा और 6441 उम्मीदवारों के अनुभव के अंकों के दावों का सवाल है, इसकी वेरिफिकेशन आयोग दो स्तर पर कर रहा है.

एक स्तर पर तो एजेंसी से जांच कराई जा रही है और दूसरे स्तर पर आयोग खुद इसकी वेरिफिकेशन कर रहा है. डिनोटिफाई की जाँच भी आयोग अपने स्तर पर कर रहा है. इस प्रकार यदि आयोग यह पूरी वेरिफिकेशन कर लेता है और सीईटी स्कोर संशोधित कर लेता है तो ग्रुप सी के लगभग 32,000 पदों की भर्ती में कोई बाधा नहीं आएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit