2 से 4 अगस्त के बीच हो सकता है HSSC ग्रुप C का पेपर, आयोग ने शुरू की तैयारियां

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ग्रुप सी के ग्रुप 1, 2, 56, 57 का पेपर लेने की तैयारी पूरी कर चुका है. इन ग्रुपों का पेपर 2 से 4 अगस्त तक लिए जाने की संभावना बन रही है. इसके लिए आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. विशेष बात यह है कि इस बार आयोग शॉर्टलिस्ट करने से पहले उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जांच कर रहा है.

दस्तावेज जांच कर रहा आयोग

इससे पहले यह आग्रह किया गया था कि अगर उम्मीदवार बिना वेरिफिकेशन शॉर्टलिस्ट कर लिए गए और बाद में किसी उम्मीदवार का प्रमाण पत्र सही नहीं निकला तो कोई योग्य पात्र उम्मीदवार परीक्षा से वंचित रह जाएगा, जिसकी भरपाई नहीं हो सकेगी. ऐसे में आयोग ने अब दस्तावेज जांचने का काम शुरू कर रखा है. पुलिस भर्ती के लिए नॉलेज टेस्ट अगस्त के तीसरे हफ्ते में संभव हो सकता है. पुरुष उम्मीदवारों क़े लिए PMT चल रहा है, जिसके बाद महिला उम्मीदवारों का PMT होगा.

यह भी पढ़े -  Haryana Weather Update: हरियाणा में करवट ले रहा मौसम, इस दिन से होगा ठंड का आगाज; जानें ताजा भविष्यवाणी

इन तारीखों कों पेपर संभव

इसी तरह ग्रुप डी का रिजल्ट 20 से 22 जुलाई के बीच घोषित होने की संभावना है. पीआरटी (जेबीटी) के 1398 पदों का विज्ञापन भी 25 से 28 जुलाई के बीच प्रकाशित हो सकता है. ग्रुप 1, 2 का पेपर 2 या 3 अगस्त 2024 को लिया जा सकता है तथा ग्रुप नंबर 56, 57 का पेपर 3- 4 अगस्त को लेने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल, यह तय है कि ग्रुप 56 और 57 का पेपर एक ही शिफ्ट में होगा.

यह भी पढ़े -  ATF Health Department Hisar Jobs: हिसार हेल्थ डिपाटर्मेंट में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, आप भी भेजे अपना आवेदन

दो शिफ्ट में नहीं होगा किसी भी ग्रुप का पेपर

यानी किसी भी ग्रुप का पेपर दो शिफ्टों में नहीं होगा. इससे नॉर्मलाइजेशन का झंझट नहीं होगा. इन ग्रुपों का पेपर लेने के लिए दस्तावेजों की जांच के बाद शॉर्टलिस्टिंग का काम होगा. उसके बाद, परीक्षा की तारीख घोषित कर दी जाएंगी. ऐसे में आयोग हर हाल में विधानसभा चुनाव से पहले भर्ती पूरी करने का पूरा प्रयास कर रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit