HSSC: जारी हुआ हरियाणा ग्रुप D सीईटी परीक्षा का रिजल्ट, 4.10 लाख पास; पढ़े किस कैटेगरी के कितने पद?

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप डी CET स्कोर घोषित कर दिया है. आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जारी लिंक पर यह स्कोर कर पाएंगे. इसके साथ ही, ग्रुप डी की भर्ती अब जल्द सिरे चढ़ पायेगी. बता दे कि ग्रुप डी सीईटी में लगभग 4.10 उम्मीदवार पास हुए हैं.

Haryana CET HSSC CET

इनमें से जनरल कैटेगरी के लगभग 2.6 लाख उम्मीदवारों ने न्यूनतम 50 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जबकि आरक्षित श्रेणी के लगभग 1.5 लाख उम्मीदवारों ने न्यूनतम 40 फीसदी अंक पाये है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

कल देर रात जारी हुआ परिणाम

अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 13,84,012 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन 21- 22 अक्टूबर 2023 को 8,55,221 ने ही परीक्षा दी. पदों के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष ने बताया कि ज़ब परीक्षा हुई थी उस वक़्त ग्रुप डी के 13,567 पद थे. इनमें 13,104 पद कॉमन कैडर के हैं जबकि 553 पद अन्य बोडौं, निगमों के हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 12 जनवरी को दिन में कुरुक्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में ऐलान किया था कि ग्रुप डी सीईटी रिजल्ट 12 जनवरी शाम को घोषित हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

कभी भी पूरी हो सकती है ग्रुप डी की भर्ती

NTA ने 12 जनवरी को देर शाम यह रिजल्ट घोषित कर दिया. आयोग ने सभी उम्मीदवारों की विस्तृत जानकारी, सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक और अन्य जानकारी NTA कों भेज दी थी. ग्रुप डी के लिए चूंकि सीईटी स्कोर पर ही बिना इंटरव्यू के भर्ती होनी है इसलिए ग्रुप डी के लगभग 14,500 पदों पर भर्ती कभी भी हो सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

मनपसंद स्टेशन देने का होगा प्रयास

यह सीईटी स्कोर प्रोवीजनल है. अब उम्मीदवारों से विकल्प मांगे जाएंगे. इसके बाद, मेरिट अनुसार चयन सूची जारी होगी. अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि विज्ञापित 13,657 पदों में से 5,875 पद अनारक्षित, 2,730 पद अनुसूचित जाति, 2,183 पद बीसीए, 1,504 पद बीसीबी और 1,368 पद ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के हैं. उन्होंने बताया कि कोशिश की जाएगी कि ग्रुप डी चयनित उम्मीदवारों को मनपसंद स्टेशन दिए जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit