चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से लगातार ग्रुप सी के बचे हुए ग्रुपों की परीक्षा आयोजित की जा रही है. आने वाली 28 जनवरी को को भी आयोग तीन ग्रुपों की परीक्षा लेने जा रहा है. 28 तारीख को शाम और सुबह की शिफ्ट में ग्रुप नंबर 20, 44 व 50 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आपको बता दें कि आयोग की तरफ से इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सभी उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से कल यानी 23 जनवरी से एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. हम आपको पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे कि आप किस प्रकार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
इस प्रकार डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सभी उम्मीदवारों को सबसे पहले HSSC की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहां पर आने के बाद आपको HSSC CET Mains Admit Card लिंक दिखाई देगा.
- आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
- यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ से लॉगिन करना होगा.
- इसके बाद, आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
- अब आप अपना एडमिट कार्ड चेक अथवा डाउनलोड कर सकते हैं.
- आप अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.