HSSC: परिवार के दो अभ्यर्थी मेरिट में आने पर बड़े को ही मिलेगा 2.5 अंकों का फायदा, पुलिस भर्ती में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप सी और डी की भर्तियां की जानी है. HSSC ने ग्रुप C और D की भर्ती में अभ्यर्थियों को सामाजिक- आर्थिक आधार पर मिलने वाले अंकों के नियम निर्धारित कर दिए हैं. अभी सामाजिक- आर्थिक आधार के 2.5 अंक तय कटऑफ में नहीं जोड़े जायेंगे. इसके लिए अभ्यर्थी को कटऑफ तक पहुंचना होगा. सामान्य वर्ग के लिए 50% व आरक्षित वर्ग के लिए 40% कटऑफ तय है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

Haryana Staff Selection Commission HSSC

परीक्षार्थी की उम्र अधिक उसे मिलेगा अंकों का वेटेज

वहीं, यदि एक ही परिवार के 2 अभ्यर्थी मेरिट में आते हैं और परिवार में कोई नौकरी में नहीं है तो उसी अभ्यर्थी को अंकों का वेटेज दिया जाएगा, जिसकी उम्र अधिक है. यानी कि अगर किसी परिवार में से दो लोगों ने परीक्षा दी है तो बड़े परीक्षार्थी को अंकों का लाभ दिया जाएगा तथा छोटे अभ्यर्थी को लाभ नहीं मिलेगा. पुलिस कांस्टेबल भतीं में भी ये नियम लागू होंगे. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से पुलिस सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

पुलिस भर्ती में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग

उम्मीदवार 20 फरवरी से इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे. पुलिस कांस्टेबल भर्ती में निगेटिव मार्किंग नहीं है. पेपर में 100 प्रश्न आएंगे. अगर अभ्यर्थी कोई प्रश्न नहीं करना चाहता है, तो उसे 5वां विकल्प भरना होगा. इसके लिए 5 मिनट अतिरिक्त दी जाएगी. किसी प्रश्न के विकल्प में अगर पांचों गोले खाली छोड़े तो हर प्रश्न का 0.945 अंक काटा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit