चंडीगढ़ | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से ऐलान किया गया है कि 29 फरवरी तक हरियाणा में 28 से 29,000 सरकारी भर्तियों का रिजल्ट जारी किया जाएगा. फिलहाल, आयोग इस तैयारी में लग चुका है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ग्रुप C, TGT और ग्रुप D पदों का रिजल्ट निकालने की तैयारी में लग गया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा में घोषणा करते हुए कहा है कि 6 जमा 14 जमा 8 यानी 28 हजार की चयन सूची जारी होगी.
लगभग 28000 पदों का आएगा रिजल्ट
हालांकि, जब उन्होंने यह आंकड़ा बताया तब यह नहीं बताया कि इनमें 6000, 14000 और 8000 कौन- से पद हैं. HSSC की तरफ से पहले ही ग्रुप सी के लगभग 11,000 पदों का रिजल्ट घोषित किया है, लेकिन ग्रुप सी के कुल 32,000 पदों में से करीबन 21,000 पदों का रिजल्ट बकाया है. इसी प्रकार टीजीटी के 7,471 पदों और ग्रुप डी के लगभग 14,000 पदों का रिजल्ट बकाया है.
जब यह जानने का प्रयास किया गया कि ये 28,000 पद कौन- से हैं, तो सीधे तौर पर तो किसी ने आधिकारिक जानकारी नहीं दी लेकिन अंदरूनी तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक, इनमें टीजीटी के लगभग 6,200 और ग्रुप सी के लगभग 1,800 पद शामिल हैं.
सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंकों के बिना रिजल्ट घोषित करने की कोशिश
इसी प्रकार ग्रुप 56- 57 में से लगभग 4,000 पद शामिल है तथा ग्रुप डी के लगभग 14,000 पद शामिल हैं. वास्तव में टीजीटी पदों के सीटेट, एचटेट, अनुभव प्रमाण पत्र और सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंकों से संबंधित मामले हाईकोर्ट में लंबित हैं. इनमें आयोग आग्रह करेगा कि सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंकों के बिना रिजल्ट घोषित करने की अनुमति दी जाए.
इसी तरह ग्रुप डी के सामाजिक आर्थिक मानदंड अंकों के मामले में फिलहाल रोक है. इस मामले में आग्रह किया जाएगा कि याचिका का निपटारा होने के फैसले के साथ बिना अंकों के रिजल्ट घोषित करने की अनुमति दी जाए.
ग्रुप 56- 57 मामले में अदालत से रिजल्ट अंतरिम आदेश लेने की कोशिश की जाएगी. यदि अनुमति मिली तो रिजल्ट घोषित हो सकता है. वैसे तो इन सभी मामलों की फाइनल सुनवाई करने का फैसला हाईकोर्ट ने कर लिया है. आयोग चाहता है किआने वाले लोकसभा चुनाव घोषित होने से पहले लंबित रिजल्ट घोषित कर दिए जाएं. ऐसे में यदि हाईकोर्ट ने पूरा मामला निपटा दिया तो फाइनल रिजल्ट जारी करने में कोई परेशानी नहीं आएगी.
कभी भी जारी हो सकता है पोर्टल
ग्रुप डी पदों की भर्ती पूरी करने के काम में तेजी आ गई है. ग्रुप डी सीईटी पास सभी 4.22 लाख उम्मीदवारों को जन्म तिथि, कैटेगरी, सब कैटेगरी, नाम ठीक करने का मौका दिया जाएगा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य कंवल जीत सैनी ने पुष्टि की कि इसका नोटिस कभी भी जारी हो सकता है. पोर्टल भी लगभग तैयार है. यह कभी भी खोला जा सकता है. उन्हेंनि पुष्टि की कि कैटेगरी बगैरह ठीक करने का मौका तो सभी पास उम्मीदवारों को मिलेगा. इसे ठीक करने के बाद फिर ग्रुप डी उम्मीदवारों से विकल्प भरवाने के लिए पोर्टल खोला जाएगा. उसके लिए लगभग 56 से 58 हजार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
9 मार्च से शुरू होंगे बचे हुए ग्रुपों के पेपर
ग्रुप सी के बचे ग्रुपों के पेपर पहले 20 फरवरी और बाद में 25 फरवरी से लगातार पेपर लेने का प्रस्ताव था, लेकिन बाद में आयोग रिजल्ट घोषित करने में लग गया. ऐसे में बचे हुए ग्रुपों का पेपर नहीं लिया जा सकता. जो टीम रिजल्ट तैयार करने में लगी है वही टीम योग्यता चेक कर रही है. ऐसे में अगले पेपर लेने के लिए शॉर्ट लिस्ट का काम पूरा नहीं हो सका.
अब आयोग कोशिश कर रहा है कि बचे ग्रुपों का पेपर 9 मार्च से शुरू कर लिए जाएं. लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता में पेपर आयोजित कराने पर कोई रोक नहीं होती. बचे ग्रुपों में सबसे पहले कॉमर्स से जुड़े पदों, ड्राफ्टमैन से जुड़े पदों, तकनीकी पदों के पेपर लिए जा सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!