चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप सी के विभिन्न ग्रुपों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. बता दें कि आयोग की तरफ से 20 ग्रुपों की 59 श्रेणीयों का रिजल्ट भी जारी किया जा चुका है. ऐसे में अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी के बचे हुए सभी ग्रुपों के पेपर 25 फरवरी तक लेने की तैयारी में जुट चुका है. यदि किसी ग्रुप का पेपर 25 फरवरी तक नहीं हो पाया तो अगले दिन संभव हो सकता है.
18 फरवरी को हो सकते हैं 3 ग्रुपों के एग्जाम
आयोग की तरफ से 18 फरवरी को तीन ग्रुपों जेई सिविल के 872, जेई इलेक्ट्रिकल के 428 और लैब टेक्नीशियन (49बी) के 304 पेपर लेने का फैसला लिया गया है. इसके पश्चात, 20 फरवरी से 24 फरवरी तक हर रोज शाम को पंचकूला में बचे हुए सभी ग्रुपों के पेपर आयोजित किए जाएंगे. आयोग के सदस्य कंवल जीत सैनी ने बताया कि आयोग ने कुल 64 ग्रुपों में 401 कैटेगरी को बनाया था. इनमें से ग्रुप नंबर 56- 57 के पेपर हो चुके हैं लेकिन उनका रिजल्ट घोषित करने पर अदालत की रोक लगी हुई है.
हो चुके हैं 25 ग्रुपों के पेपर
आयोग ने 20 ग्रुपों का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 3 ग्रुपों का रिजल्ट फिलहाल लंबित बना हुआ है. इस प्रकार 25 ग्रुपों के पेपर हो चुके हैं. 2 ग्रुप मॉडलर और प्रोस्थेटिक टेक्नीशियन ऐसे हैं, जिनमें एक भी उम्मीदवार पेपर के लिए योग्य नहीं पाया गया है इसलिए इनका पेपर नहीं होगा. दो ग्रुप सीड सर्टिफिकेशन और माइनिंग ऐसे हैं, जिन पर रोक है. वहीं, एक ग्रुप फॉर्मासिस्ट के लिए है जों पद वापस लिए जा चुके हैं. इस प्रकार 64 ग्रुपों में से 30 का निपटान हो चुका है और 34 ग्रुपों के पेपर अभी बचे हुए हैं.
जानें कब आएगा परिणाम
सैनी ने बताया कि इन बचे हुए 31 ग्रुपों में से तीन ग्रुपों का पेपर 18 फरवरी को हो जाएगा. स्टैनो टाइपिस्ट से जुड़े तीन ग्रुपों का टेस्ट जारी है. अकाउंट्स से संबंधित 1,188 पदों के लिए परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित होगी. जेई मैकेनिकल का पेपर 24 फरवरी को लिया जा सकता है. शेष ग्रुपों का पेपर 20 फरवरी से 24 फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा. इन ग्रुपों का परिणाम सभी पेपर पूरे होने के बाद जारी किया जा सकता है. ऐसे में अब आयोग ने सभी ग्रुपों के पेपर लेने की योजना तैयार कर ली है. इस प्रकार 25 फरवरी तक लगभग सभी ग्रुपों के पेपर हो जाएंगे. इसके बाद, आयोग की तरफ से आगे की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!