चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से CET ग्रुप नंबर 56 और 57 की परीक्षा का आयोजन किया गया था. ग्रुप नंबर 57 की परीक्षा पहले हुई और ग्रुप नंबर 56 की परीक्षा बाद में हुई. ग्रुप नंबर 56 की परीक्षा में ग्रुप नंबर 57 की परीक्षा से हूँबहू 41 सवाल रिपीट हो गए थे. जैसे ही यह घटना घटी पूरे प्रदेश में यह मामला गरमा गया. विपक्ष और अभ्यर्थी लगातार आयोग और सरकार पर परीक्षा को कैंसिल करने का दबाव बना रहे थे.
आयोग ने जारी की परीक्षा की आंसर की
मगर आयोग ने परीक्षा को कैंसिल नहीं करते हुए आंसर की जारी कर दी. आयोग की तरफ से आपत्ति जमा करवाने के लिए 12 अगस्त से 14 अगस्त तक का वक्त भी दिया गया है. इस दौरान यदि किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है. फिलहाल इस मामले से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. खबरों के मुताबिक, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है. वहीं, पेपर बनाने वाली एजेंसी ने भी आयोग को कोई जवाब नहीं दिया है. ऐसे में आयोग ने एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी कर ली है. आयोग के मुताबिक, 14 अगस्त को एजेंसी को लेटर जारी कर दिया जाएगा.
HCS की परीक्षा में भी सवाल हुए थे रिपीट
परीक्षा रद्द न करने के पीछे एचएसएससी का तर्क है कि हरियाणा लोक सेवा आयोग की HCS एंड एलायड एग्जाम में भी 38 सवाल रिपीट किए गए थे. इसके बाद, आयोग ने एग्जाम को रद्द नहीं किया था बल्कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद रिजल्ट जारी हुआ. एचएसएससी भी इसी फॉर्मूले को इस भर्ती एग्जाम में भी अपनाने की दलील पेश कर रहा है. परीक्षा रद्द करने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.
HSSC का मानना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद एग्जाम का रिजल्ट जारी होगा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार, परीक्षा को दोबारा आयोजित करने में कई तरह की परेशानियां है ऐसे में परीक्षा के परिणाम जारी करने पर हाईकोर्ट की रोक है. हाईकोर्ट के आदेशों के बाद ही आयोग परीक्षा को लेकर कोई फैसला लेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!