चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार के ग्रुप सी पदों के लिए हुए सीईटी में पास उम्मीदवारों को सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंक ठीक करवाने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) तीन-चार दिन में एप्लीकेशन जारी करेगा. 25 जनवरी तक इसका ट्रायल पूरा होने के बाद संभावित है कि यह एप्लीकेशन 27 या 28 जनवरी को शुरू हो जाएगी. दैनिक सवेरा अखबार के अनुसार, आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने यह जानकारी साझा की है.
25 जनवरी तक हो सकता है ट्रायल पूरा
उन्होंने कहा कि इस एप्लीकेशन का ट्रायल चल रहा है. जैसे ही एप्लीकेशन जारी होगी, उस पर उम्मीदवार सामाजिक- आर्थिक मानदंड के गलत मिले अंकों को कटवाने के लिए आवेदन कर सकेंगे और जिन्हें नहीं मिले हैं, वे अंक लेने के लिए अप्लाई कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति या पिछड़े वर्ग या अन्य किसी आरक्षित श्रेणी से संबंधित कोई अपडेट उम्मीदवार करना चाहेंगे तो वे भी इस एप्लीकेशन द्वारा कर सकते हैं.
ग्रुप डी के लिए फरवरी के पहले हफ्ते में खुलेगा पोर्टल
जब अध्यक्ष से पूछा गया कि ग्रुप डी के सीईटी के लिए पंजीकरण के लिए पोर्टल कब शुरू होगा तो आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि इस पोर्टल का भी ट्रायल हो रहा है. चूंकि 10.54 लाख उम्मीदवार तो ऐसे हैं, जिन्होंने ग्रुप सी और ग्रुप डी के सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. यदि नए पंजीकरण के लिए पोर्टल खोला जाएगा तो पहले से पंजीकृत उम्मीदवारों को भी अपनी योग्यता, सर्टिफिकेट या अन्य अपडेट करने का मौका दिया जाएगा.
पहले से पंजीकृत उम्मीदवारों के पास कैटेगरी लिखने का प्रावधान था मगर उससे संबंधित सर्टिफिकेट अपलोड करने का प्रावधान नहीं था. अब वे भी सर्टिफिकेट अपलोड कर सकेंगे या अपडेट कर पाएंगे. जब पूछा गया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ग्रुप डी के सीईटी के लिए जो 4-5 और 10-11 मार्च की तारीख बताई थी क्या एनटीए ने यह लिखित में दे दिया है.
अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि अभी एनटीए की तरफ से लिखित में नहीं दिया गया है लेकिन एनटीए को यह जानकारी है कि ग्रुप डी पंजीकरण के लिए पोर्टल खोलने की तैयारी चल रही है. ग्रुप डी की CET परीक्षा के बारे में अध्यक्ष ने कहा कि संभावित है यह मार्च में ही आयोजित होगी.
ग्रुप सी पदों का विज्ञापन 10 फरवरी तक संभव
ग्रुप सी पदों का विज्ञापन जारी होने के बारे में अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि आने वाली 10 फरवरी तक यह विज्ञापन जारी हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि ग्रुप सी के पद आयोग के पास आ चुके हैं. उनका सिलेबस भी तैयार किया जा रहा है. जब यह विज्ञापन जारी होगा तब सीईटी पास उम्मीदवार पदों के अनुसार अप्लाई कर पाएंगे.
एक उम्मीदवार कितने ही कैटेगरी के लिए आवेदन भेज सकता है. दैनिक सवेरा ने पूछा कि आयोग ने ग्रुप सी पदों के 54 ग्रुप बनाए हैं. उनमें संशोधन करने के आग्रह किए जा रहे हैं तो क्या उनमें संशोधन होगा. इस पर अध्यक्ष ने कहा कि संशोधन बिल्कुल संभव है और यदि अलग ग्रुप बनाने की आवश्यकता होगी तो अलग ग्रुप बना दिए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!