हरियाणा ग्रुप डी में नकल और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए आयोग ने किए पुख्ता इंतजाम, आइसिस के जरिए ही एग्जाम सेंटर पर मिलेगी एंट्री

चंडीगढ़ | हरियाणा में 21 और 22 अक्टूबर को ग्रुप डी के लिए CET परीक्षा का आयोजन किया जाना है. दोनों दिन दो- दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आयोग इस परीक्षा में बिल्कुल भी देरी नहीं करेगा. परीक्षा होने के 1 महीने बाद इस परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी स्पष्ट कर दिया है कि हरियाणा के 18 जिलों के 1,072 परीक्षा केंद्रों पर ग्रुप डी के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.

EXAM CENTER

4 शिफ्टों में 11.84 लाख उम्मीदवार देंगे परीक्षा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इन परीक्षा केंद्रों पर 4 शिफ्टों में 11.84 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. एक शिफ्ट में इन केंद्रों पर 3,47,869 परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल हो सकेंगे. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. यदि कोई भी अभ्यर्थी दोषी पाया जाता है तो उसपर केस भी किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

आइसिस के जरिए ही एग्जाम सेंटर पर मिलेगी एंट्री

पूरी परीक्षा की वीडियोग्राफी और सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे जो सीधे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में बनने वाले कंट्रोल रूम से जुड़ें होंगे. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप डी की परीक्षा के लिए ग्रुप सी की तर्ज पर आइसिस (आंख की पुतली के साथ मिलान) के माध्यम से ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. इसमें गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं होगी, फिर भी यदि कोई ऐसा करता है तो उनके विरुद्ध केस दर्ज कराए जाएंगे और उनकी परीक्षा को रद्द किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

परीक्षार्थियों को दिया जाना चाहिए नि:शुल्क बस सेवा का लाभ: आयोग

आयोग ने सरकार से यह मांग की है कि ग्रुप डी के उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए नि:शुल्क यात्रा का लाभ दिया जाए. फिलहाल, इस पर अभी तक कोई फाइनल फैसला नहीं किया गया है. आयोग ने बताया कि इस परीक्षा में लगभग 12 लाख उम्मीदवार जायेंगे. ऐसे में सभी उम्मीदवारों का बस किराया माफ होना चाहिए. ग्रुप सी सीईटी के लिए भी उम्मीदवारों को फ्री बस सेवा का लाभ दिया गया था. हालांकि, इस पर अभी मुख्यमंत्री का अंतिम फैसला आना बाकि है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit