HSSC New CET: इस साल हो सकता है ग्रुप सी का अगला CET, 2 साल से इंतजार कर रहें लाखों युवा

चंडीगढ़ | हरियाणा में HSSC द्वापा ग्रुप C और D की भर्तियां अब सामान्य पात्रता परीक्षा यानि CET क़े माध्यम से की जाएगी. अभी तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी व डी के लिए एक बार कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) कराया है. सीईटी के तहत, पहली बार भर्तियां हो रही हैं, इसलिए इसमें देरी होना स्वाभाविक है. पिछले लम्बे समय से इन भर्तियों कों पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.

Haryana CET HSSC CET

ग्रुप सी क़े लिए ली जा रही है मुख्य परीक्षा

ग्रुप सी क़े लिए CET Pre और CET Mains परीक्षा होगी, जबकि ग्रुप डी क़े लिए लेवल CET ही होगा. HSSC की तरफ से ग्रुप डी भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिनमें 10,997 पदों पर नियुक्तियां पहले कर दी गई थी, जबकि 3,774 पदों क़े लिए लिस्ट आज जारी की गई है. ग्रुप सी क़े लिए अभी आयोग की तरफ से मेंस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसी सीईटी के आधार पर अभी तक सभी भर्तियां चल रही हैं. CET क़े तहत ही 6,000 पुलिस कर्मियों की भी भर्ती होंगी.

यह भी पढ़े -  Central Zoo Authority Delhi LDC Jobs: केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण दिल्ली में आई लोअर डिविजनल क्लर्क के पद पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

हाईकोर्ट में मामला लंबित

पिछले दो साल में लाखों युवा 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अब विज्ञापित पदों के लिए आवेदन का अधिकार नहीं है क्योंकि वे सीईटी पास नहीं हैं. वहीं, आयोग ने अगला सीईटी नहीं लिया है. इससे संबंधित मामला हाईकोर्ट में भी लंबित है, इसलिए सरकार अब अगला CET करवा सकती है. उम्मीदवारों की तरफ से यह मांग भी की जा रही है कि सीईटी को क्वालीफाई बनाया जाना चाहिए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का फैसला, ग्रुप डी के खाली पदों पर वेटिंग लिस्ट जल्द

यानि कि जो भी उम्मीदवार CET क्वालीफाई करें यूज़ परीक्षा में शामिल होने दिया जाए. वर्तमान में आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा क़े लिए पदों क़े चार गुना उम्मीदवारों कों बुलाया जा रहा है. ऐसे में बहुत से उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने से वँचित हो चुके है. जल्दी ही, दूसरा CET देखने कों मिल सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit