HSSC पीजीटी संस्कृत भर्ती परीक्षा पर लगी रोक, कोर्ट ने किया नोटिस जारी

चंडीगढ़ | हरियाणा में 14 नवंबर को पीजीटी संस्कृत पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट की ओर से पीजीटी संस्कृत भर्ती की परीक्षा पर स्टे लगा दिया गया है.

HSSC 2

मंगलवार 9 नवंबर को जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, कोर्ट ने 14 नवंबर को हरियाणा में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा आयोजित होने वाली पीजीटी संस्कृत भर्ती परीक्षा पर रोक लगा दी है. अब 14 नवंबर को इस परीक्षा का आयोजन नहीं हो पाएगा. हालांकि एचएसएससी की ओर से अक्टूबर महीने में ही परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया था.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

जानकारी के लिए बता दें कि 14 नवंबर को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से पीजीटी संस्कृत भर्ती परीक्षा का आयोजन होना था. जिसके लिए HSSC को ओर से 7 नवंबर 2021 को एडमिट कार्ड भी जारी करने की बात कही गई थी. 14 नवंबर के दिन पीजीटी संस्कृत पदों के लिए दोपहर 3:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक परीक्षा का आयोजन होना था. यह परीक्षा OMR आधारित होनी थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit