चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के ग्रुप C और पुलिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल पूरी हो चुकी है. आयोग की तरफ से ग्रुप सी के पदों को फिर से विज्ञापित किया गया था. वहीं, पुलिस सिपाही भर्ती के लिए भी आवेदन प्रक्रिया को दोबारा से शुरू किया गया था. जिन भी CET क्वालीफाई उम्मीदवारों ने पुलिस भर्ती के लिए पहले आवेदन नहीं किया था, वह अब अपना आवेदन भेज सकते थे.
पुलिस भर्ती के लिए जारी हुआ PMT शेड्यूल
पुलिस भर्ती में इस बार पहले PMT, PST होगा. उसके बाद, लिखित परीक्षा आयोजित होगी. ऐसे में आयोग द्वारा पीएमटी का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जो भी उम्मीदवार पुलिस भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं, उनके लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या 06/ 2024, श्रेणी संख्या 01 के तहत पुरुष कांस्टेबल के 5,000 पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) (ऊंचाई, छाती और वजन) के आयोजन की संभावित तिथि जारी कर दी है.
16 जुलाई से शुरू हो सकता है शारीरिक माप परीक्षण
शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) संभवतः 16 जुलाई, 2024 मंगलवार से शुरू हो सकता है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का विवरण, पीएमटी की तिथि और समय और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर लिंक प्रकाशित किया जाएगा. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की जानकारी के लिए नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट देखते रहें.
बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से पुलिस सिपाही के 6,000 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें 5 हजार पद पुरुष सिपाही के जबकि 1 हजार पद महिला सिपाही के लिए है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!