चंडीगढ़ | हरियाणा के युवा लंबे समय से ग्रुप C और D की सरकारी भर्तियों के इंतजार में है. ग्रुप सी के लिए 63 ग्रुप बनाए गए हैं, जिनमें से कुछ के लिए परीक्षाएं हो चुकी है तथा बहुत सारे ग्रुप अभी शेष है. ग्रुप डी के लिए भी सामान्य पात्रता परीक्षा हो चुकी है. परीक्षा का परिणाम भी जारी हो चुका है. चूँकि, ग्रुप डी के लिए दूसरे चरण की कोई परीक्षा नहीं होगी.
उम्मीदवारों को CET स्कोर के आधार पर ही नियुक्ति मिलेगी. ऐसे में सभी युवा ग्रुप पर डी पदों पर भर्ती के इंतजार में है. इसी बीच भर्ती से संबंधित एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है.
CM ने संभाली भर्तियों की कमान
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अब भर्तियों की कमान अपने हाथों में ले ली है. CM ने ऐलान किया है कि ग्रुप डी से पहले ग्रुप सी की भर्ती की जाएगी. इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि बहुत सारे ऐसे बच्चे हैं जो ग्रुप डी में टॉपर है और ग्रुप सी में भी उनके अच्छे अंक आए हैं. ऐसे में यदि वे ग्रुप डी में नियुक्त हो जाते हैं तथा ग्रुप सी का रिजल्ट आने के बाद ग्रुप सी ज्वाइन करते हैं तो इस प्रकार ग्रुप डी के पद खाली रह जाएंगे. इसी को देखते हुए पहले ग्रुप सी की भर्ती की जाएगी.
ग्रुप D के लिए करना होगा इंतजार
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से लगातार ग्रुप सी के विभिन्न ग्रुपो की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. ऐसे में ग्रुप D की नौकरी चाहने वालों को कुछ इंतजार और करना होगा. हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने अब ग्रुप C की भर्ती को प्राथमिकता पर ले लिया है. सरकार चाहती है कि ग्रुप C की प्रक्रिया पहले पूरी कर ली जाए. भर्ती प्रक्रिया की धीमी गति से सीएम मनोहर लाल भी संतुष्ट नहीं है. उन्होंने सोमवार को कमीशन चेयरमैन, एडवोकेट जनरल और सीनियर अधिकारियों के साथ इस बारे में मीटिंग भी की.
बैठक के बाद बदले HSSC के सचिव
सीएम ने बताया कि भर्तियों की गति को तेज किया जाए. अब कमीशन 10 व 11 फरवरी को कुछ ग्रुप की लिखित परीक्षा का आयोजन कराने की तैयारी में लगा है. कोर्ट में भर्तियों से जुड़े मामलों में भी मजबूत पैरवी करके इन्हें निपटाने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक के बाद हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन का सचिव बदल दिया गया है. कमीशन सचिव एवं सीनियर HCS महेंद्र पाल को एमएसएमई के एडिशनल डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!