HSSC ने जारी किया सीईटी का रिवाइज रिजल्ट, 20 हज़ार पदों पर भर्ती का रास्ता हुआ साफ

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के 31 मई के आदेश कों मानते हुए संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) 2022 फेज-1 के ग्रुप सी का संशोधित परिणाम जारी कर दिया है. आयोग के मुताबिक, केवल सीईटी में हासिल किए गए अंकों के आधार पर परिणाम घोषित हुआ है. इसमें आर्थिक-सामाजिक आधार पर दिए जाने वाले बोनस अंक शामिल नहीं है. आयोग द्वारा संशोधित परिणाम जारी करने क़े बाद ग्रुप सी के 20 हजार पदों को भरने का रास्ता साफ हो गया है.

HSSC

कल रात आयोग ने जारी किया संशोधित परिणाम

अब आयोग हाई कोर्ट के आदेश पर नए सिरे से पद विज्ञापित कर आवेदन मांगने की तैयारी कर रहा है. जिन श्रेणियों के परिणाम जारी नहीं हो पाए हैं, उन कैटेगरी में फिर से परीक्षा होगी. इसके लिए आयोग इसी हफ्ते नए सिरे से इन पदों को विज्ञापित कर आवेदन मांगेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

सीईटी की नई मेरिट सूची के आधार पर ही पदों के चार गुना अभ्यर्थियों को दूसरी परीक्षा के बुलाया जाएगा. बता दें, मंगलवार रात आयोग ने संशोधित परिणाम अपलोड कर दिया है. अभ्यर्थी अपने पंजीकरण नंबर, ई मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर के आधार पर अपना सीईटी स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

2022 में हुई थी परीक्षा

ग्रुप सी की सीईटी परीक्षा 5 व 6 नवंबर 2022 को आयोजित की गई थी. इससे पहले आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को आर्थिक- सामाजिक आधार के अंक जोड़कर सीईटी स्कोर कार्ड जारी किया गया था. इस परीक्षा में कुल 7,73,572 उम्मीदवार शामिल हुए थे और 3,57,930 उम्मीदवार पास हुए थे.

वहीं, सीईटी में शर्त थी कि आरक्षित श्रेणी के के अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत और सामान्य श्रेणी के लिए 50 प्रतिशत अंक लेना अनिवार्य होगा. निर्धारित अंक लेने वाले अभ्यर्थियों को ही आर्थिक-सामाजिक आधार के अतिरिक्त अंक दिए जाते थे, न कि परीक्षा पास करने के लिए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

आर्थिक सामाजिक अंक नहीं मिलने से हजारो अभ्यर्थी प्रभावित

गत 31 मई को कोर्ट ने आर्थिक सामाजिक अंकों को अवैध करार दिया था व इसके साथ ही नए सिरे से परिणाम जारी करने और मेरिट सूची जारी करने के आदेश दिए थे. ऐसे में साफ हो चुका है कि टीजीटी के 7471 पदों पर भी बिना आर्थिक सामाजिक आधार अंकों के ही परिणाम जारी किया जाएगा.

संशोधित परिणाम जारी होने पर मेरिट सूची में ज्यादा असर नहीं पड़ा है. ऐसा इसलिए क्योंकि परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को जो पहले अतिरिक्त मिले थे अब उनको हटा लिया गया है. ऐसे में ज्यादातर अभ्यर्थियों का मेरिट सूची में स्थान वही है, सिर्फ उनके अंक कम हो गए हैं. हालांकि आयोग इसकी विस्तृत समीक्षा कर रहा है. आर्थिक सामाजिक अंक नहीं मिलने से ग्रुप सी की भर्ती के लगभग 15 हजार अभ्यर्थी प्रभावित होगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

24 ग्रुपों का जारी हो चुका है रिजल्ट

आयोग ने ग्रुप सी के 32 हजार पदों के लिए 401 तरह क़े पदों को लेकर आवेदन मांगे थे. इसके लिए 63 ग्रुप बनाए गए थे. 24 ग्रुप की परीक्षाओं का परिणाम जारी हो चुका है और ग्रुप सी व डी के लगभग 23 हजार कर्मचारी नौकरी ज्वाइन कर चुके है. अब लगभग 20 हजार पद खाली हैं.

इनमें ग्रुप 56 व 57, ग्रुप 1 व 2 के केस हाई कोर्ट में लक्षित हैं, इसलिए आयोग शेष 20 हजार पदों को नए सिरे से विज्ञापित करेगा और फिर से आवेदन मांगे जाएंगे. फिर पदों के मुकाबले चार गुना अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा और उसके परिणाम के आधार पर ही फाइनल मेरिट सूची जारी होगी तथा भर्ती की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit