चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी की तरफ से कहा गया था कि सभी CET क्वालीफाई उम्मीदवारों का डिटेल्ड रिजल्ट जारी किया जाएगा. 29 जून को देर रात सभी 3.59 लाख अभ्यर्थियों का विस्तृत परिणाम जारी हुआ. वैसे तो यह रिजल्ट पहले भी जारी हो चुका है लेकिन उस वक्त यह सार्वजनिक नहीं था.
अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से सिर्फ अपना रिजल्ट चेक कर सकता था. रिवाइज्ड रिजल्ट में सभी उम्मीदवारों को परीक्षा में मिले अंक और सामाजिक- आर्थिक मानदंड के आधार पर मिले अंकों को सार्वजनिक किया गया है.
रिजल्ट में मिली बहुत सी खामियां
ऐसे में बहुत से उम्मीदवारों ने शिकायतें की है कि उन्होंने सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक छोड़े थे लेकिन फिर भी इस रिजल्ट में दर्शाए गए हैं. आयोग के अध्यक्ष का कहना है कि इन सभी शिकायतों पर जल्द ही कोई फैसला होगा. अध्यक्ष ने बताया कि आयोग के संज्ञान में तीन प्रकार की शिकायतें आई है.
- ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को जनरल श्रेणी में दिखाया गया है.
- एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को भी जनरल कैटेगरी में दर्शाया गया है.
- जिन उम्मीदवारों ने अंक छोड़े थे उनके अंक भी रिजल्ट में जुड़े हुए हैं.
आंसर की पर अब नहीं होगी कोई कार्रवाई
उम्मीदवारों ने यह भी कहा है कि जारी की गई आंसर की पर भी आपत्तियां थी लेकिन उसकी तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया गया है. आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि आंसर की पर हुई आपत्तियों पर भी संज्ञान किया गया है और यह रिवाइज्ड रिजल्ट सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक ठीक करने के बाद जारी किया गया है. सीईटी परीक्षा में प्राप्त अंकों को संशोधित करने के लिए नहीं. अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि आंसर की पर हुई आपत्तियों पर अब कोई कार्यवाही नहीं होगी क्योंकि उस पर पहले कार्यवाही हो चुकी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई HSSC सीईटी रैंक वाइज लिस्ट
सोशल मीडिया पर 30 जून की शाम को सीईटी में उम्मीदवारों की एक रैंक वाइज लिस्ट वायरल हो गई. ज़ब HSSC अध्यक्ष से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आयोग ने ऐसी कोई सूची जारी नहीं की है. इस वायरल सूची के अनुसार, सबसे ज्यादा अंक 88.36 है और ये चार उम्मीदवार साहिल, भानू शर्मा, साक्षी और प्रगति के हैं.
इस सूची के अनुसार, 88.36 से 80.08 अंक तक के 351 उम्मीदवार है. इसमें 79.90 से 70.03 अंक 11,643 उम्मीदवारों ने लिए हैं. 69.99 से 60.00 अंक में 61,986 उम्मीदवार शामिल हैं, 59.97 से 50.08 अंक या 1,44,765 उम्मीदवारों के है और 49.97 से 47.5 अंक के 47,046 उम्मीदवार है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!