चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप सी के लगभग 32,000 पदों पर भर्तियां के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. सबसे पहले ग्रुप नंबर 56 और 57 की परीक्षा 5 और 6 अगस्त को आयोजित होने जा रही है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से इन परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. ग्रुप सी का यह स्क्रीनिंग टेस्ट 5 जिलों, करनाल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, पानीपत और हिसार में आयोजित किया जाएगा.
3 अगस्त तक जा सकते है HSSC के ऑफिस
ग्रुप- 56 और ग्रुप- 57 के स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए अभ्यर्थियों की संशोधित लिस्ट जारी की गई है. सामाजिक आर्थिक आधार के अंकों की दावेदारी छोड़ने के बाद मेरिट सूची में बदलाव हुआ है. बड़ी संख्या में युवा मेरिट लिस्ट से बाहर हुए हैं जबकि इतने ही दूसरे युवाओं को मेरिट लिस्ट में जगह मिल गई है. ग्रुप- 56 में 33 हजार और ग्रुप 57 में 28 हजार से अधिक अभ्यर्थी 60 तरह के पदों के लिए परीक्षा में शामिल होंगे.
स्क्रीनिंग टेस्ट में लगभग 61000 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. आयोग की तरफ से यह भी बताया गया है कि यदि किसी विद्यार्थी के कटऑफ से ज्यादा अंक है और उसका लिस्ट में नाम नहीं है तो वह 3 अगस्त को अपने सभी दस्तावेजों के साथ एचएसएससी के ऑफिस में संपर्क कर सकता है.
परीक्षार्थियों से नहीं लिया जाएगा किराया
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरह से यह घोषणा भी की गई है कि परीक्षा देने जाने वाले अभ्यर्थियों से रोडवेज बसों में कोई किराया नहीं लिया जाएगा. आपको बता दें कि सीईटी के दूसरे चरण में होने वाले परीक्षा के लिए कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं है व परीक्षार्थियों को सामाजिक आर्थिक मानदंड के आधार पर ढाई अंकों का लाभ दिया जाएगा. 5 अगस्त को शनिवार है और 6 को रविवार है. ऐसे में जिनमें परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को परीक्षा है वहां पर अवकाश रहेगा.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने उच्चतर शिक्षा विभाग व स्कूल शिक्षा विभाग के एसीएस को पत्र लिख दिया है. इस पत्र के द्वारा मांग की गई है कि 5 अगस्त को वर्किंग डे है लेकिन, जहां पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं वहां पर अवकाश घोषित किया जाए. आयोग द्वारा अन्य ग्रुपों का शेड्यूल भी जल्द ही घोषित किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!