पंचकूला | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप डी सीईटी उम्मीदवारों के सामाजिक- आर्थिक मानदंड अंक लेने के दावे की वेरिफिकेशन कर ली है. ग्रुप डी सीईटी पेपर में 8.55 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिनमें से करीबन 1.05 लाख के अंकों का दावा खारिज हो चुका है. यह वैरिफिकेशन परिवार पहचान पत्र अथॉरिटी (HPPPA) से कराई गई है.
आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप डी सीईटी परीक्षा में 8,55,061 उम्मीदवार शामिल हुए, इनमें से परिवार में सरकारी नौकरी न होने के कॉलम में 7,21,250 उम्मीदवारों ने ना कहा था जबकि 1,33,734 ने परिवार में सरकारी नौकरी होने के कॉलम में हाँ भरा था.
सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंकों की हुई वेरीफिकेशन
उन्होंने बताया कि सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंक अनुभव को छोड़कर अन्य बिंदुओं के लिए पात्रता 1.80 लाख रूपये से कम पारिवारिक आय है. ऐसे में इन सभी 7.21,250 उम्मीदवारों का डाटा हरियाणा परिवार पहचान पत्र अथोरिटी के पास वेरिफिकेशन के लिए भेजा गया था. अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने जानकारी दी कि ग्रुप सी और डी के सीइटी अधिसूचना में साफ- साफ लिखा है कि परिवार पहचान पत्र के डाटा से पारिवारिक आय और सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंक वेरिफाई किए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि अथॉरिटी ने आयोग को सूचना भेजी है कि लगभग 1.05 लाख उम्मीदवारों की आय 1.80 लाख से ज्यादा है. अभी करीबन 23,000 आवेदक ऐसे है जिनका सत्यापन अभी किया जाना है. इनमें से 12,000 का परिवार पहचान पत्र नहीं है. ऐसे में उनके दावे की वेरिफिकेशन किसी और माध्यम से की जाएगी.
आगामी 15 दिसंबर तक जारी होगा ग्रुप डी सीईटी का रिजल्ट
आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप डी सीईटी स्कोर घोषित करने के लिए सामाजिक- आर्थिक मानदंड के जिन उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन के बाद अंक दिए गए हैं, ये अंक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सोंपे जायेंगे. सीईटी परीक्षा के अंकों में वे अंक जोड़कर सीईटी स्कोर घोषित किया जाएगा. आने वाली 15 दिसंबर तक ग्रुप डी सीईटी का रिजल्ट आ जाएगा. उसके बाद, ग्रुप डी सीईटी पास उम्मीदवारों से ग्रुप डी के पदों और विभागों के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्रेफरेंस मांगी जाएगी.
इसके लिए उम्मीदवारों को एक हफ्ते का वक्त दिया जाएगा. जिसके बाद, आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. ग्रुप डी के 13,536 पदों से तीन या चार गुना उम्मीदवारों की फिर से वेरिफिकेशन की जाएगी. यह प्रोसेस पूरा होने के बाद ही आयोग मेरिट आधार पर ग्रुप डी पदों के लिए सिफारिश प्रदेश सरकार के पास भेजेगा.
ग्रुप सी के उम्मीदवारों की भी होगी वेरीफिकेशन
ज़ब अध्यक्ष से पूछा गया कि जैसे ग्रुप डी उम्मीदवारों में से सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंकों का दावा करने वालों की वेरिफिकेशन की गई है, क्या उसी तरह ग्रुप सी के पास उम्मीदवारों की वेरिफिकेशन भी परिवार पहचान पत्र से कराई जाएगी. इस पर अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप सी और ग्रुप डी के उम्मीदवार एक जैसे हैं. यानी जिन्होंने ग्रुप सी का पेपर दिया है, उन्होंने ग्रुप डी का भी पेपर दिया है. लगभग 50,000 अतिरिक्त उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने सिर्फ ग्रुप डी का पेपर दिया है.
ऐसे में ग्रुप डी सीईटी पेपर देने वालों में से जिनकी वेरिफिकेशन परिवार पहचान पत्र से हो चुकी है. उनमें से जो ग्रुप सी के पास उम्मीदवार हैं, उनके सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंक ग्रुप डी वाले रखे जाएंगे. इस प्रकार ग्रुप सी सीईटी स्कोर में भी संशोधन होगा. इस संशोधन कों सार्वजनिक नहीं किया जाएगा. उम्मीदवार इस संशोधित स्कोर को लॉगिन आईडी के माध्यम से देख पायेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!