HSSC की तरफ से 28 जनवरी को होगी 3 ग्रुपों की परीक्षा, उम्मीदवारों को मिलेगा फ्री बस सेवा का लाभ

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से लगातार ग्रुप C के विभिन्न ग्रुपों की परीक्षा आयोजित की जा रही है. आने वाली 28 जनवरी को भी 3 ग्रुपों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आयोग की तरफ से इसके लिए नोटिस जारी हो चुका है. आयोग ने शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है. सभी उम्मीदवार इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं. 28 जनवरी को ग्रुप नंबर 44, 20 और 50 के लिए परीक्षा का आयोजन होना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

Haryana CET HSSC CET

इस प्रकार रहेगा परीक्षा का शेड्यूल

ग्रुप नंबर 44 में रेडियोग्राफर, अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन और एक्स- रे टेक्नीशियन, ग्रुप नंबर 50 में इंडियन कुक और ग्रुप नंबर 20 में असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए परीक्षा होगी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार ग्रुप नंबर 20 की परीक्षा सुबह की शिफ्ट में 10:15 से दोपहर 12 बजे तक होगी. इसी प्रकार ग्रुप 44 तथा 50 की परीक्षा शाम की शिफ्ट में दोपहर बाद 3:15 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

अभ्यर्थियों को मिलेगी फ्री बस सेवा

परीक्षा केंद्रों तक जाने को अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी. इससे अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में सरलता होगी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने जानकारी दी कि ग्रुप- 20 के लिए 814 अभ्यर्थी शार्टलिस्ट किए गए हैं. वहीं, ग्रुप- 44 में 46 तथा ग्रुप- 50 में 47 अभ्यर्थी संयुक्त पात्रता परीक्षा में शामिल होंगे. सरकार युवाओं को नौकरी देने के लिए अग्रसर है. अगले साल चुनाव होने हैं और ऐसे में कोशिश रहेंगी है कि भर्ती प्रकियाओं को पूरा कर जल्द से जल्द युवाओं कों नौकरी दी जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit