HSSC: आज जारी करेगा 12 ग्रुपों के लिए पीएमटी शेड्यूल, उम्मीदवारों की हो चुकी है छटनी

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की फिजिकल मेजरमेंट टैस्ट (PMT) का शैड्यूल आज जारी करेगा. HSSC के चेयरमैन ने बताया कि यह प्रक्रिया ग्रुप C के स्क्रीनिंग टेस्ट (Screening Test) से पहले पूरी कर ली जाएगी. आयोग द्वारा उन उम्मीदवारों की छंटनी कर ली गई है, जिन्हें पीएमटी के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

Haryana CET HSSC CET

आज जारी होगा शेड्यूल

3.59 लाख क्वालीफाई उम्मीदवारों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया जाना है, जिसमें चार गुना उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा. आज PMT शेड्यूल के साथ- साथ Cut Off भी बताई जाएगी. आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने  कहा की विभिन्न पदों के लिए PMT का शेड्यूल बुधवार यानी आज जारी होगा.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

इन पदों के लिए होगा PMT

ग्रुप संख्या 7 कैटगरी नंबर 2, फारेस्टर रेंजर, ग्रुप नंबर 2 कैटगरी नंबर 140, फायर स्टेशन अफसर ग्रुप नंबर 24, कैटगरी नंबर 201, सब फायर अफसर, ग्रुप नंबर 30, कैटगरी नंबर 244, 245 ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर एंड फायरमैन गुप नंबर 43, कैटगरी नंबर 243, फायर ऑपरेटर कम ड्राइवर, ग्रुप नंबर 45, कैटगरी नंबर 295, डिप्टी रेंजर, ग्रुप नंबर 56, केटेगरी नंबर 320, सहायक जेल अधीक्षक, पुरुष, ग्रुप नंबर 56, कैटगरी नंबर 321 सहायक जेल अधीक्षक, महिला, ग्रुप नंबर 56.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

कैटगरी नंबर 325, 337, कंपनी कमांडर एंड प्लाटून कमांडर, ग्रुप नंबर 57, कैटगरी नेर 376, फॉरेस्टर, ग्रुप नंबर 57,  कैटागरी नंबर 381, फीमेल वार्डर, ग्रुप नंबर 57, कैटागरी नंबर 382 वार्डर मेल के लिए आज शेड्यूल जारी होगा. आयोग का कहना है कि पीएमटी का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि इन अभ्यर्थियों को स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए भी बुलाया जाएगा. इस नोटिस के अनुसार, उन भर्तियों में अभ्यर्थियों को पीएमटी के लिए बुलाया जाना है, जिनमें शारीरिक जांच होनी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit