हरियाणा सीईटी: पकड़े गए आरोपी अभ्यर्थियों पर आयोग की कड़ी कार्यवाही, 3 साल तक सभी परीक्षाओं से होंगे बाहर

चंडीगढ़ | 21 और 22 अक्टूबर को हुई हरियाणा ग्रुप डी सीईटी परीक्षा के लिए वैसे तो हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पूरे प्रबंध किए थे लेकिन फिर भी कुछ जगह पर सीटर पकड़े गए हैं. अब इन पकड़े गए सीटर पर कठोर कार्यवाही होने जा रही है. जैसा कि आप जानते हैं ग्रुप डी के 13536 पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा 2 दिन की 4 शिफ्टों में आयोजित की गई जिसमे 8 लाख 54 हजार 561 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा के दौरान 34 सीटर पकड़े गए जो किसी और की जगह पर परीक्षा दे रहे थे.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

HSSC NEW CHAIRMAN

3 साल तक नहीं दे पाएंगे परीक्षा

बता दें कि ग्रुप-डी के लिए हुए सीईटी में जिन परीक्षार्थियों पर FIR दर्ज हुई है, उन 34 परीक्षार्थियों पर हुई FIR की कॉपी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हरियाणा पुलिस से मांगी है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अब इन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा. आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि FIR की कॉपी में सभी दोषी आरोपियों के पते और नाम है. अब ये अगले 3 साल तक आयोग की परीक्षा नहीं दे पाएंगे.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

आंसर की जारी होने में लगेंगे दो-तीन दिन

अध्यक्ष ने कहा कि ग्रुप-डी के लिए हुए सीईटी की आंसर की जारी होने में दो से तीन दिन का समय लगेगा. चेयरमैन के अनुसार, अभी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के एक्सपर्टस द्वारा सवालों की जांच की जाँच की जा रही हैं, ताकि पता चल सके कि कोई सवाल गलत तो नहीं था. इसके बाद ही एनटीए आंसर की जारी करेगी. आयोग की तरफ से यह भी कहा जा चुका है कि एक महीने के अंदर अंदर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit