चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप C के 32 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया अब तो तेज होने वाली है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 18 मई तक युवाओं को अपनी जानकारी अपडेट करने का मौका दिया था. अब आयोग पता लगा रहा है कि किस पद के लिए कितने आवेदन आए हैं. इसके बाद, पद एवं कैटेगरी वाइज यह निर्धारित किया जाएगा कि इनकी परीक्षा कहां होगी.
ग्रुप डी की परीक्षा सितंबर में संभावित
वहीं, आयोग ग्रुप-डी के हजारों पदों के लिए भी परीक्षा की तैयारी में जुटा है. ग्रुप- डी के लिए आवेदन को पोर्टल खोला जाना है. इसके लिए सरकार को पत्र लिखा गया है. ग्रुप- डी के लिए 10.54 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन किए गए हैं. आयोग का कहना है कि सितंबर में यह परीक्षा होना संभावित है.
ग्रुप- सी के लिए यदि एक पद पर 10 हजार से कम युवाओं ने आवेदन किया है तो उनकी परीक्षा पंचकूला में हो सकती है. यदि 10 हजार से ज्यादा संख्या में युवा आते हैं तो करनाल, कुरुक्षेत्र या पानीपत में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आयोग का मानना है बड़ी संख्या में युवाओं को दूर न जाना पड़े इसीलिए ऐसा किया जा रहा है.
जिन 32 हजार पदों के लिए 3.36 लाख के करीब युवाओं ने अप्लाई किया है, उनमें कॉमन ग्रुप के पदों के लिए बड़ी संख्या में आवेदन हैं. इनमें 12वीं व ग्रेजुएशन स्तर के पद है. ग्रुप सी के लिए लिखित परीक्षा 15 जून के बाद आयोजित की जाएगी. पहले इसके लिए शेड्यूल तैयार किया जाएगा. फिर आवेदकों को स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए सेंटर बताए जाएंगे. 32 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया को 31 दिसंबर तक पूरा किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!