चंडीगढ़ | हरियाणा के 9 शहरों में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) इन शहरों में नए रिहायशी सेक्टर विकसित करने का फैसला लिया है. इन शहरों में फरीदाबाद, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र, जगाधरी, फतेहाबाद और हिसार शामिल हैं.
CM खट्टर ने दी जानकारी
इंद्री विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रामकुमार कश्यप के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में पांच नए सेक्टर विकसित होंगे जिनमें सेक्टर सेक्टर- 75, 76, 77, 78 और 80 शामिल होंगे. इसी तरह रेवाड़ी में कुल 3 सेक्टर हैं, जिनमें सेक्टर- 7 (भाग) तथा सेक्टर 20 और 24 (भाग) होंगे.
सीएम ने बताया कि रोहतक में सेक्टर- 18/ 18A (ट्रांसपोर्ट नगर), सेक्टर 21 तथा 21A विकसित होंगे. वहीं, सोनीपत में सेक्टर- 6 और पानीपत में सेक्टर- 19 विकसित होगा. उन्होंने बताया कि कुरूक्षेत्र में सेक्टर- 28, जगाधरी में सेक्टर- 23, फतेहाबाद में सेक्टर- 9P और हिसार में सेक्टर- 1 (पार्ट-।।) विकसित होगा.
कई सालों से विकसित नहीं हुए नए सेक्टर
बता दें कि प्रदेश में पिछले कई सालों से HSVP का कोई नया सेक्टर विकसित नहीं हुआ है. प्रदेशभर के विभिन्न शहरों में विकसित किए गए सेक्टरों में प्लॉटों का आवंटन ड्रा की बजाय अब ई- ऑक्शन के माध्यम से किया जा रहा है. नये सेक्टरों में भी ड्रॉ सिस्टम होगा या नहीं, इसको लेकर सरकार ने स्पष्टीकरण नहीं दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!